नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना (Corona) के एक नए वेरिएंट ने एक बार फिर हाहाकार मचा दिया है। शिकार बना है रूस (Russia), जहां बीते 24 घंटों में अब तक इसके चलते 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।
MP में बढ़े कोरोना के मामले, 5 दिन में 45 पॉजिटिव, इन जिलों ने बढ़ाई चिंता
कोरोना का यह नया सब वेरिएंट AY.4.2P अन्य सभी वेरिएंट की तुलना में ज्यादा खतरनाक और संक्रामक में बताया जा रहा है। यह वायरस के डाटा स्ट्रेन का सब वेरिएंट है जिसने हाहाकार मचा दिया है। इसे 10% ज्यादा घातक बताया जा रहा है। दरअसल रूस में कोरोना की तीसरी लहर आ गई है और 15 दिन के भीतर लगभग रोजाना 35000 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में ही करीब 1028 लोगों की मौत हो गई है। बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए रूस में एक सप्ताह का अवकाश कर दिया गया है।
अगर कोरोना संक्रमण मामलों की बात करें तो रूस में अब तक आठ करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जबकि सवा दो लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी है। विशेषज्ञों का यह भी मानना है कि इंग्लैंड में भी बढ़ रहे कोरोना मामलो के लिए यही सब वेरिएंट जिम्मेदार है। उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड में भी सितंबर माह के बाद 6% ज्यादा संक्रमण बढ़ा है। यह भी दावा किया गया है कि वैक्सीन इस वेरिएंट के प्रभाव को कम करने के लिए प्रभावी है। लेकिन जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं ली उन लोगों के शरीर में एंटीबॉडी को यह वेरिएंट नाटकीय रुप से बदल देता है। अभी तक सब वेरिएंट की श्रेणी में शामिल यह वेरिएंट अगर ज्यादा मामले आए तो वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट की लिस्ट में शामिल हो जाएगा। विश्व स्वास्थ्य संगठन सहित इंग्लैंड और रूस की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसियां इस वेरिएंट की लगातार निगरानी कर रही है।