मेटा कंपनी की बड़ी कार्रवाई, 1,500 फेक अकाउंट किए ब्लॉक

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। अगर आप सोशल मीडिया यूजर्स हैं, तो थोड़ा सावधान हो जाइए क्योंकि फेसबुक पैरेंट मेटा ने भारत समेत विश्वभर में करीब 7 ऐसी कंपनियों को ब्लॉक किया है, जो यूजर्स की ऑनलाइन जासूसी कर रही थीं। खास बात है यह कि इनमें जासूसी करने वाली कंपनियों में 1 इंडियन कंपनी भी शामिल है। यह कंपनियां 100 देशों में अपने नेताओं, चुनाव अधिकारियों, मानवाधिकार के लिए काम करने वाले कार्यकर्ता और पॉपुलर सेलिब्रिटी को निशाना बनाकर उनकी जासूसी कर रही थी।

यह भी पढ़े…UIDAI : Aadhar Card पर आई बड़ी अपडेट, आमजन के लिए जानना जरुरी


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”