नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल (kabul) से एक बड़ी खबर आ रही है, मिली जानकारी के अनुसार, काबुल में एक सुन्नी मस्जिद में एक जोरदार ब्लास्ट हुआ है जिसमें कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।
शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, काबुल के पीडी 6 में आज हुए विस्फोट में 20 लोग मारे गए या घायल हुए हैं। मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकुर ने कहा कि विस्फोट एक मस्जिद में हुआ। यह धमाका काबुल के सेराही अलाउद्दीन इलाके में हुआ।
तालिबान सुरक्षाकर्मियों ने क्षेत्र को घेर लिया है। उन्होंने कहा कि विस्फोट के स्रोत का तत्काल पता नहीं चल पाया है और किसी ने भी अभी तक विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि विस्फोट इतना भीषण था कि मस्जिद के आसपास की इमारतें हिल गईं।