चीन में फिर कोरोना आउटब्रेक, हजारों लोगों पर लगाया lockdown, दुनियाभर में चिंता

mp coronavirus upadte

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। चीन (China) के कई हिस्सों में कोरोना के डेल्टा वेरिएंट (Corona Delta Variant) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। संक्रमण बढ़ता जा रहा है और उत्तरपश्चिमी हिस्से में मरीजों की तादाद में बढ़ने से स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। इसे देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने काउंटी में लॉकडाउन (lockdown) लगा दिया है। चीन के उत्तर-पश्चिम में इनर मंगोलिया की एजिन काउंटी के लोगों को सोमवार से घर में रहने के लिए कहा गया।

सिंधिया का बड़ा बयान, MP का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को प्रदेश में ही मिलेगी नौकरी

इनर मंगोलिया क्षेत्र के एजिन काउंटी में करीब 35,700 नागरिक हैं और प्रशासन ने सभी को घरों के भीतर ही रहने के आदेश दिए हैं। साथी ही इन्हें कोविड पाबंदियों का सख्ती से पालन करने के निर्देश भी दिए गए है। ये भी कहा गया है कि नियमों का पालन न करने पर आपराधिक मामलों में केस दर्ज किया जा सकता है। मंगोलिया की सीमा से लगने वाला एजिन कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है और पिछले हफ्ते 150 से ज्यादा नए संक्रमित केस मिले है, जिसके बाद से लोगों में फिर दहशत का माहौल बन गया है। वहीं राजधानी बीजिंग में एक दर्जन नए केस मिले हैं और इसके बाद राजधानी में आने जाने वालों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। जहां कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं वहां से राजधानी आने पर रोक लगा दी गई है। वहीं चीन के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गांसू प्रांत में भी कोरोना के नए मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है। ये स्थान बौद्ध धर्म से संबंधित चित्रों वाली गुफाओं और अन्य धार्मिक स्थलों के लिए काफी मशहूर है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 35 नए मामले सामने आए, जिसमें चार गांसू से हैं। बता दें कि चीन के वुहान में तबाही मचाने के बाद कोरोना महामारी पूरी दुनिया में फैली थी। हालांकि अब भी इसकी शुरूआत कैसे हुई, इसे लेकर कोई निश्चित धारणा नहीं है। लेकिन एक बार फिर चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों ने दुनियाभर में चिंता बढ़ा दी है।

 


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News