कोरोना वैक्सीन फाइजर को इस्तेमाल की मिली मंजूरी, अगले सप्ताह से लगाया जाएगा टीका

लंदन/नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। विश्व में कोरोना (corona) के बढ़ते कहर के बीच एक राहत भरी खबर सामने आई है ब्रिटेन के फाइजर (Pfizer) और बायोटेक ने कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। ऐसा करने वाले ब्रिटेन विश्व का पहला देश बन गया है। ब्रिटेन ने फाइजर वैक्सीन (vaccine) को अप्रूवल (approval) देने के साथ ही अगले सप्ताह से इस्तेमाल की भी अनुमति दी है। वही सबसे पहले यह वैक्सीन संक्रमित मरीजों के साथ साथ बुजुर्गों को लगाया जाएगा।

दरअसल फाइजर बायोएंडटेक (Pfizer & Biontech) कोरोना वैक्सीन को मंजूरी देने वाला पहला पश्चिमी देश बन गया है। वहीं ब्रिटेन ने फाइजर और बायो एंड टेक को चार करोड़ वैक्सीन डोज का आर्डर दिया है। बताया जा रहा है कि फाइजर वैक्सीन संक्रमण को रोकने में 95 से ज्यादा प्रभावी रही है। इधर इस मामले में ब्रिटेन के वैक्सीन मंत्री नदीम जहावी ने कहा है कि यदि सब कुछ योजना के मुताबिक होता है तो कुछ ही घंटों में वैक्सीन का वितरण और टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा। जिसके बाद माना जा रहा है कि अगले हफ्ते से ब्रिटेन में टीका लगाने की शुरुआत की जा सकती है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi