Mon, Dec 29, 2025

कनाडा के टोरंटो में लैंडिंग के दौरान पलटा डेल्टा एयरलाइंस का विमान, 18 लोग घायल, 2 की हालत गंभीर

Written by:Rishabh Namdev
Published:
आज कनाडा के टोरंटो के पीयरसन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हो गया। डेल्टा एयरलाइंस का एक विमान लैंडिंग के दौरान पलटने से 18 लोग घायल हो गए, जिनमें दो यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
कनाडा के टोरंटो में लैंडिंग के दौरान पलटा डेल्टा एयरलाइंस का विमान, 18 लोग घायल, 2 की हालत गंभीर

18 फरवरी को टोरंटो के पास पीयरसन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यह बड़ा हादसा हुआ। डेल्टा एयरलाइंस का एक विमान लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके चलते 18 लोग घायल हो गए, जिनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है। डेल्टा एयरलाइंस के इस विमान में कुल 76 यात्री और चार क्रू मेंबर सवार थे।

दरअसल, डेल्टा एयरलाइंस का यह विमान अमेरिका के मिनियापोलिस से टोरंटो जा रहा था। विमान के पलटने का कारण फ्लैप एक्चुएटर फेलियर बताया जा रहा है। लैंडिंग के दौरान विमान के पंखों पर लगे फ्लैप सही से काम नहीं कर पाए, जिसके चलते यह विमान पलट गया।

मौसम खराब हो सकता है हादसे का कारण

वहीं, इस हादसे को लेकर कुछ लोगों का कहना है कि मौसम खराब होने के कारण यह दुर्घटना हुई। टोरंटो में तेज बर्फीला तूफान चल रहा था, जो हादसे की वजह बन सकता है। कनाडा के मौसम विभाग के अनुसार, इस समय टोरंटो में 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं, जिसके चलते प्लेन पलटा हो सकता है। हालांकि, अब तक हादसे का सटीक कारण सामने नहीं आ सका है। इस घटना की जांच कनाडा का परिवहन सुरक्षा बोर्ड कर रहा है, जिसमें अमेरिका का राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड भी मदद कर रहा है।

टोरंटो एयरपोर्ट पर 200 से ज्यादा विमानों की उड़ानें रोक दी गई

इस हादसे को लेकर डेल्टा एयरलाइंस के पायलट का कहना है कि दुर्घटना के बाद विमान उल्टा पड़ा था और धीरे-धीरे जल रहा था। दरअसल, हादसे के तुरंत बाद ही हेलिकॉप्टर पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल से बातचीत की थी, जिसमें उन्होंने यह जानकारी दी थी। हादसे के बाद कनाडा के टोरंटो एयरपोर्ट पर 200 से ज्यादा विमानों की उड़ानें रोक दी गई थीं, हालांकि कुछ समय बाद उड़ानों को फिर से शुरू कर दिया गया।