Earthquake : दक्षिण-पूर्वी ताइवान में आया 6.4 तीव्रता का भूकंप

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। दक्षिण-पूर्वी ताइवान में शनिवार को भूकंप (earthquake) का झटका महसूस किया गया। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.4 मापी गई। भूकंप की गहराई 7.3 किमी थी, इसका केंद्र ताइतुंग काउंटी में था। भूकंप के बाद से कई इलाके में बिजली गुल है। हालांकि अब तक किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं मिली है।

यह भी पढ़े…फटे हुए दूध से बनाएं 6 सवदिष्ट और आसान डिश


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”