एलन मस्क और सीनेटर रैंड पॉल ने डोनाल्ड ट्रंप के बिग ब्यूटीफुल बिल को लेकर तीखी क्रिटिसाइज की है, जिससे रिपब्लिकन पार्टी में टेंशन बढ़ गया है। मस्क ने इस बिल को “डिस्गस्टिंग एबोमिनेशन” कहा, जबकि पॉल ने X पर पोस्ट किया कि ये बिल डेट सीलिंग को 5 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ा देगा, जो अब तक की सबसे बड़ी इजाफा होगा।
ये बिल टैक्स कट्स, स्पेंडिंग कट्स, बॉर्डर सिक्योरिटी फंडिंग, और दूसरी प्रायोरिटीज को कवर करता है, जिसे हाउस ने हाल ही में पास किया था। ट्रंप इसे “ब्यूटीफुल” कह रहे हैं, लेकिन मस्क और पॉल का कहना है कि इससे अमेरिका का कर्ज बढ़ेगा, क्योंकि इंटरेस्ट ऑन डेट पहले ही 1 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा हो चुका है। पॉल ने कहा कि सीनेट में कम से कम 4 रिपब्लिकन सीनेटर्स इस बिल के खिलाफ हैं, जो इसे रोकने के लिए काफी हैं। मस्क बिल पर कहा कि अगले इलेक्शन में वो ऐसे पॉलिटिशियन्स को सपोर्ट करेंगे, जो अमेरिकन पीपल को बेट्रे नहीं करते। दूसरी तरफ, स्पीकर माइक जॉनसन ने मस्क को “टोटली रॉन्ग” बताया और बिल को डिफेंड किया।

मस्क और पॉल की बिल पर क्रिटिसिज़्म
एलन मस्क और रैंड पॉल ने बिग ब्यूटीफुल बिल को लेकर तीखा रिएक्शन दिया है। मस्क ने इसे “डिस्गस्टिंग एबोमिनेशन” कहा, क्योंकि ये बिल फेडरल स्पेंडिंग को कट करने की कोशिशों को बर्बाद करेगा। रैंड पॉल ने X पर लिखा कि ये बिल डेट सीलिंग को 5 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ा देगा, और इंटरेस्ट ऑन डेट पहले ही 1 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा है। पॉल ने ये भी कहा कि सीनेट में कम से कम 4 रिपब्लिकन सीनेटर्स उनके साथ हैं, जो इस बिल को रोक सकते हैं। मस्क ने X पर चेतावनी दी कि अगले इलेक्शन में वो ऐसे पॉलिटिशियन्स को सपोर्ट करेंगे, जो अमेरिकन पीपल को बेट्रे नहीं करते।
I’m sorry, but I just can’t stand it anymore.
This massive, outrageous, pork-filled Congressional spending bill is a disgusting abomination.
Shame on those who voted for it: you know you did wrong. You know it.
— Elon Musk (@elonmusk) June 3, 2025
ट्रंप और रिपब्लिकन पार्टी में टेंशन
डोनाल्ड ट्रंप और रिपब्लिकन पार्टी के बीच टेंशन बढ़ता जा रहा है। ट्रंप ने इस बिल को “ब्यूटीफुल” कहा और इसे जल्द पास करने की बात कही, लेकिन मस्क और पॉल ने माहौल गरमा दिया है। मस्क ने हाल ही में डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGEPlatform: DOGE) से हटने का फैसला लिया, ताकि वो टेस्ला जैसे अपने प्राइवेट वेंचर्स पर फोकस कर सकें। दूसरी तरफ, स्पीकर माइक जॉनसन ने मस्क को “टोटली रॉन्ग” बताकर बिल को डिफेंड किया। सीनेट मेजॉरिटी लीडर जॉन थून भी बिल के सपोर्ट में हैं, लेकिन सीनेट में 4 रिपब्लिकन वोट्स के खिलाफ होने से बिल पास करना मुश्किल हो सकता है।