एलन मस्क ने 30 लाख में बेचीं ट्विटर की आईकॉनिक चिड़िया

दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक ट्विटर (X.com) ने शुक्रवार को एक ऑक्शन में अपने लंबे समय से आइकॉन रहे नीली चिड़िया वाले लोगो को बेचा। इसी ऑक्शन में एप्पल ने भी अपनी कई पुरानी आइकॉनिक डिवाइसेस बेचीं।

Ronak Namdev
Published on -

दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक ट्विटर (X.com) ने शुक्रवार को एक ऑक्शन में अपने लंबे समय से आइकॉन रहे नीली चिड़िया वाले लोगो को बेचा। इसी ऑक्शन में एप्पल ने भी अपनी कई पुरानी आइकॉनिक डिवाइसेस बेचीं।

दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक ट्विटर, जिसे अब X.com नाम से जाना जाता है, का पुराना सिंबल “नीले रंग की चिड़िया” बीते शुक्रवार एक ऑक्शन में 34,375 डॉलर में बेचा गया। यदि इसे भारतीय मुद्रा में जोड़ा जाए, तो इसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपए होती है। दुनिया की विभिन्न दुर्लभ और कीमती चीजों की नीलामी करने वाली कंपनी RR ऑक्शन ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 12 इंच लंबे और 9 इंच चौड़े, 254 पाउंड वजन के इस साइन की बिक्री की गई थी। हालांकि, उन्होंने इसे खरीदने वाले व्यक्ति की जानकारी नहीं दी।

2023 में एलन मस्क ने बदला था ट्विटर का नाम

एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हैं, जिन्होंने अप्रैल 2022 में ट्विटर खरीदा था। खरीदने के बाद मस्क ने ट्विटर में काफी बदलाव किए, यहां तक कि उन्होंने जुलाई 2023 में ट्विटर का नाम बदलकर X.com रख दिया था। मस्क ने ट्विटर का नया सिंबल “X” बनाया, जो काफ़ी प्रसिद्ध हुआ।

खबरों के अनुसार, X.com पर 2025 में एक्टिव यूज़र्स की संख्या लगभग 650 मिलियन है।

एप्पल ने भी अपना एक चेक 1,12,054 डॉलर में बेचा

मिली जानकारी के अनुसार, जिस ऑक्शन में ट्विटर के आइकॉनिक सिंबल की नीलामी हुई थी, उसी में एप्पल का एक पुराना चेक 1,12,054 डॉलर में बिका, जो भारतीय मुद्रा में 96.3 लाख रुपए के बराबर है।

इसके साथ ही एप्पल का पहला कंप्यूटर एप्पल-1, जिसे 1976 में लॉन्च किया गया था, उसे भी इस ऑक्शन में बेचा गया। यह कंप्यूटर चालू स्थिति में था और इसे लगभग 3.75 लाख डॉलर में नीलाम किया गया। यदि इसे इसकी कीमत भारतीय रुपयों में जोड़ी जाए, तो इसकी कीमत 3.22 करोड़ रुपए होती है।

ऑक्शन में कुछ और दुर्लभ वस्तुएं भी बेची गईं, जैसे कि 2007 का दुर्लभ 4-गीगाबाइट का फर्स्ट जनरेशन iPhone। इसे उन यूज़र्स के लिए बनाया गया था, जो 50 डॉलर की कीमत वाले फ्लिप फोन का इस्तेमाल करते थे। इस फर्स्ट जनरेशन iPhone को 499 डॉलर की कीमत पर लॉन्च किया गया था


About Author
Ronak Namdev

Ronak Namdev

मैं रौनक नामदेव, एक लेखक जो अपनी कलम से विचारों को साकार करता है। मुझे लगता है कि शब्दों में वो जादू है जो समाज को बदल सकता है, और यही मेरा मकसद है - सही बात को सही ढंग से लोगों तक पहुँचाना। मैंने अपनी शिक्षा DCA, BCA और MCA मे पुर्ण की है, तो तकनीक मेरा आधार है और लेखन मेरा जुनून हैं । मेरे लिए हर कहानी, हर विचार एक मौका है दुनिया को कुछ नया देने का ।

Other Latest News