चलिए बताते हैं आपको पूरा मामला। दरअसल, एलॉन मस्क दुनिया का शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो नहीं जानता हो। एलॉन मस्क अपने अजीबोगरीब फैसले लेने और उन्हें पूरा करने के लिए जाने जाते हैं। ऐसा ही एक चौंकाने वाला फैसला उन्होंने लिया।
29 मार्च को उन्होंने ऐलान किया कि उनकी ही AI कंपनी xAI ने उनकी सोशल मीडिया कंपनी X को 33 बिलियन डॉलर में खरीद लिया है। यह फुल स्टॉक डील है, इसका मतलब हे इसमें किसी भी तरह का कोई कैश लेन-देन नहीं किया गया, बल्कि xAI को शेयर दिए गए हैं। X की कुल वैल्यू 34 बिलियन डॉलर थी, जिसमें 12 बिलियन डॉलर का कर्ज घटाकर 33 बिलियन डॉलर निकाला गया।

जानिए क्या है पूरा मामला, X और xAI की डील
एलॉन मस्क ने 29 मार्च को एक बड़ा ऐलान किया कि उनकी AI कंपनी xAI ने सोशल मीडिया कंपनी X को 33 बिलियन डॉलर में खरीद लिया है। इसके बाद एलॉन मस्क एक बार फिर चर्चा में आ गए। X पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा कि xAI और X का फ्यूचर आपस में जुड़ा हुआ है। इस डील से xAI की एडवांस AI टेक्नोलॉजी को X के 60 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स के साथ जोड़ा जाएगा। xAI का Grok बॉट पहले से ही X पर मौजूद है और अब X का डेटा xAI के मॉडल को ट्रेन करने में इस्तेमाल होगा। मस्क का कहना है कि यह मर्जर इंसानों की ग्रोथ को तेज करेगा और सत्य की खोज को बढ़ावा देगा। लेकिन कुछ लोगो का यह भी सवाल हैं कि क्या इस डील को मस्क ने अपने बिजनेस को बचाने के लिए की है?, क्योंकि X की वैल्यू पहले से काफी गिर चुकी है।
अब बात करते हैं कि इस डील का क्या असर हो सकता है
एलॉन मस्क का कहना है कि xAI की नई टेक्नोलॉजी का उपयोग X के यूजर्स को और भी ज्यादा स्मार्ट और मीनिंगफुल एक्सपीरियंस देने में किया जाएगा। X के पास 60 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं और xAI इंसानों की वैज्ञानिक खोज को बढ़ाने में मदद करेगा। xAI को मस्क ने 2023 में शुरू किया था और X पर यूज़ किया जाने वाला Grok Ai भी xAI ने ही डेवलप किया है। अब इस मर्जर से xAI को X का डेटा मिलेगा, जिससे वह अपने AI मॉडल को और भी बेहतर तरीके से डेवलप कर सकेगा और X पर यूजरस को बेहतरीन कंटेंट रिकमेंडेशन मिल सकेगा।