पाकिस्तान में पड़े खाने के लाले, परमाणु बम बेचकर चुकाएगा कर्ज! विदेशों ने उधार देने से किया इंकार

Pakistan Crisis: भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान दाने- दाने को मोहताज है, आलम यह है कि यहां कि जनता दो वक्त का खाना भी नहीं जुटा पा रही । रोटी कपडा और मकान जैसी बुनियादी जरूरते पूरी करने में पाकिस्तानी कौम के पशीने छूट रहे हैं। आटे दाल के भाव आसमान छू रहे हैं, जनता में भारी असंतोष का माहौल है। खबर है कि अपनी नाकामी छुपाने के लिए पाकिस्तानी हुकमरान अब पाकिस्तान के परमाणु बम बेचने को तैयार हो गए हैं  ताकि जनता का पेट भर सकें।

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ पहले ही देश के दिवालिया होने का ऐलान कर चुके हैं , उनकी माने तो अब आईएमएफ भी उनकी मदद नहीं कर रहा है।
पाकिस्तान ब्यूरो ऑफ स्टेटिक्स  की माने तो देश में महंगाई अपने 50 साल के उच्चतम स्तर 31.5 प्रतिशत पर आ चुकी है। वहीं पाकिस्तानी केंद्रीय बेंक के अनुसार पिछले एक साल  में  22 अरब डॉलर का कर्ज पाकिस्तान के उपर बढ़ा है । ऐसे में कर्ज से उबरने के लिए पाकिस्तान मिलट्री एक्सपर्ट सरकार को परमाणु हथियार को बेचकर मुसीबत को टालने की सलाह दे रही है


About Author
Avatar

Kishan Rana