1 साल की मासूम को कार में भूलकर 9 घंटे के लिए चली गई मां, बच्ची की मौत

indore news

Mother forgot 1-year-old girl leaving her in the car : कई बार होता है कि हम कोई चीज कहीं रखकर भूल जाते हैं। लेकिन क्या ऐसा हो सकता है कि कोई अपने बच्चे को कहीं छोड़कर भूल जाए। ऐसी ही एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है जहां मां एक साल की मासूम बच्ची को कार में छोड़कर भूल गई। उसे करीब 9 घंटे बाद ये बात याद आई, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

घटना अमेरिका की है..मिरर यूके की रिपोर्ट के मुताबिक इस महिला ने सुबह 8 बजे एक अस्पताल के सामने अपनी गाड़ी पार्क की और और शाम 5 बजे वापस लौटी। लेकिन वो गाड़ी में एक साल की बच्ची को भूल गई। ये महिला इस बच्ची की फॉस्टर मां थी। इसका मतलब वो उसका लालन पालन करती थी, उसने बच्ची को जन्म नहीं दिया था। शाम को जब वो पार्किंग में लौटी तब उसे याद आया कि वो बच्ची को कार में ही छोड़ गई थी। ये याद आते ही उसके होश उड़ गए।

महिला ने कार में जाकर देखा तो बच्ची बेसुध थी। उसे अस्पताल ले जाया गया तो पता चला कि बच्ची की मौत हो चुकी है। इतनी देर तक कार में बंद रहने के कारण दम घुटने से उसकी मौत हो गई। उस दिन बेहद गर्मी भी थी, ऐसे में कार बुरी तरह तप गई होगी और इतनी सी बच्ची के लिए सर्वाइव कर पाना मुश्किल था। स्थानीय पुलिस ने इस घटना को डरावनी करार देते हुए कहा है कि इस तरह की लापरवाही से बचने के लिए जो भी मुमकिन कदम हो, वो उठाना चाहिए।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News