इजराइल पर हमास ने किया हमला, पीएम मोदी ने जताई संवेदना बोले इस कठिन घड़ी में हम साथ हैं

Shashank Baranwal
Published on -
Israel

Israel News: इजराइल पर हमास के आतंकवादियों ने हमला कर दिया। जिसमें 40 से ज्यादा लोगों की मरने की खबर सामने आई है। वहीं इस हमले से मरने वालों की संख्या और भी ज्यादा होने की आशंका जताई जा रही है। हमास द्वारा किये गये इस हमले को इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहु ने युद्ध बताया है। उन्होंने हमले को लेकर कहा कि हम युद्ध के लिए तैयार है और हमास के आतंकवादियों को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। वहीं हमास के हमले को लेकर भारत सरकार ने अपने नागरिकों के एडवाइजरी जारी कर दी है। समाचार एजेंसी के मुताबिक गाजा पट्टी से इजरायल की तरफ भारी मात्रा में रॉकेट दागे गए है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताई संवेदना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इजराइल में आतंकवादी हमले की खबर से गहरा सदमा लगा है। साथ ही कहा कि उनकी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं निर्दोष, पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ है। इस कठिन समय में इजराइल के साथ भारत एकजुटता से खड़ा है।

इजराइली राजदूत ने प्रधानमंत्री मोदी का किया धन्यवाद

इजराइल पर हुए हमले को लेकर भारत के रुख पर इजरायल के राजदूत नोर गिलोन ने प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि भारत का नैतिक समर्थन बेहद सराहनीय है इससे इजरायल प्रबल होगा।

हमास ने इजराइल पर दागे 5000 से ज्यादा रॉकेट

मिली जानकारी के मुताबिक गाजा के कई स्थानों पर सुबह साढ़े 6 बजे के करीब हमास के आतंकवादियों ने इजराइल पर हमला कर दिया। हमास के आतंकवादियों ने 5000 से ज्यादा रॉकेट दागे हैं। वहीं हमास के कई आतंकवादी के इजराइल में घुसने की खबर सामने आई है। हालांकि इस हमास के आतंकवादियों के घुसने की खबर पुष्टि अभी तक नहीं की गई है। वहीं गाजा के तरफ से किये गये हमले को लेकर इजराइल ने बयान जारी किया। जिसमें कहा गया कि हम युद्ध का सामना कर रहे है।


About Author
Shashank Baranwal

Shashank Baranwal

पत्रकारिता उन चुनिंदा पेशों में से है जो समाज को सार्थक रूप देने में सक्षम है। पत्रकार जितना ज्यादा अपने काम के प्रति ईमानदार होगा पत्रकारिता उतनी ही ज्यादा प्रखर और प्रभावकारी होगी। पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसके जरिये हम मज़लूमों, शोषितों या वो लोग जो हाशिये पर है उनकी आवाज आसानी से उठा सकते हैं। पत्रकार समाज मे उतनी ही अहम भूमिका निभाता है जितना एक साहित्यकार, समाज विचारक। ये तीनों ही पुराने पूर्वाग्रह को तोड़ते हैं और अवचेतन समाज में चेतना जागृत करने का काम करते हैं। मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी ने अपने इस शेर में बहुत सही तरीके से पत्रकारिता की भूमिका की बात कही है–खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालोमैं भी एक कलम का सिपाही हूँ और पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूँ। मुझे साहित्य में भी रुचि है । मैं एक समतामूलक समाज बनाने के लिये तत्पर हूँ।

Other Latest News