नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। स्विट्जरलैंड (Switzerland ) में वैक्सीनेशन (Vaccination) को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने नई पहल की है। अब अगर कोई स्विस नागरिक अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या परिचितों को को कोविड -19 वैक्सीन लेने के लिए तैयार करता है तो उसे रेस्तरां में मुफ्त भोजन या सिनेमा की पेशकश की जाएगी। सरकार ने घोषणा की है कि जो भी नागरिक किसी को वैक्सीन लगवाने के प्रेरित करेगा, उसे करीब 4 हजार रुपए के गिफ्ट टोकन दिए जाएंगे। इस टोकन को सिनेमाघर या रेस्टॉरेंट में उपयोग किया जा सकता है।
Video : रूस में 100 साल बाद हुई ‘शाही शादी’, ज़ार के वंशज ने किया सामान्य लड़की से विवाह
दरअसल स्विट्जरलैंड में अब तक 58 प्रतिशत आबादी को ही वैक्सीन लग पाई है पश्चिमी यूरोप में यहां वैक्सीनेशन की दर सबसे कम है। देश को अब तक 1 करोड़ 19 लाख वैक्सीन की डोज मिली है और इसमें से 1 करोड़ 4 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। अब एक बार फिर कोरोना वायरस के बढ़ते असर को देखते हुए वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए सरकार ने लोगों को प्रेरित करने के लिए ये मुहिम शुरू की है। इसके तहत जो भी व्यक्ति अपने दोस्त, परिचित या किसी को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करेगा, उसे गिफ्ट टोकन दिए जाएंगे। साथ ही उन्हें अवार्ड से भी नवाजा जाएगा।