Jail for Heart Emoji : किसी महिला को भेजी ‘हार्ट इमोजी’ तो हो सकती है 2 साल की जेल, बना कानून

Jail for Heart Emoji : सोशल मीडिया पर बात करते हुए हम कई तरीकों का सहारा लेते हैं। इनमें सबसे ज्यादा इस्तेमाल होते हैं इमोजी। चैट करते समय शब्दों के अलावा अपनी भावनाएं ज़ाहिर करने के लिए इमोजी सबसे बेहतर तरीका है। बल्कि कई बार तो एक इमोजी कई शब्दों के बराबर होता है। लेकिन अब किसी महिल के साथ बात करते हुए ‘लव रिएक्शन’ या ‘लव इमोजी’ देने से पहले सौ बार सोच लीजिएगा। ये आपको जेल की हवा भी खिला सकता है।

हार्ट इमोजी सेंड करना अप अपराध की श्रेणी में आ गया है। आप रोने, हंसने, मजाक करने वाली इमोजी भले भेज दें, लेकिन हार्ट इमोजी या लव रिएक्शन अपनी रिस्क पर दीजिएगा। कहीं ऐसा न हो कि आपको दो साल तक जेल की सजा हो जाए। अब ये नया नियम बनाया गया है। लेकिन चैन की सांस लीजिए क्योंकि फिलहाल ये नियम खाड़ी के दो इस्लामिक मुल्क कुवैत और सऊदी अरब में ही लागू हुआ है। इन दो देशों में ये माना गया है कि जो लोग महिलाओं को हार्ट इमोजी भेजते हैं, वो इसे अय्याशी के लिए उकसा रहे हैं। गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक अब से किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अगर आप लड़की या महिला को दिल वाली इमोजी भेजेंगे तो ये एक अपराध माना जाएगा।

कुवैत में बने नए नियमों के मुताबिक ‘अय्याशी के लिए उकसाने’या ‘उत्पीड़न’ के मामले में आरोपी अगर दोषी पाया जाता है तो उसे दो साल की जेल हो सकती है। इसी के साथ 2000 कुवैती दिनार (भारतीय मुद्रा में 5.38 लाख रुपये) का जुर्माना भी लगाया जाएगा। वहीं सऊदी अरब में जेल की सजा दो से लेकर पांच साल तक हो सकती है। इसके अलावा दोषी को 1 लाख सऊदी रियाल (भारतीय मुद्रा में 22 लाख रुपये) तक जुर्माना भी भरना पड़ सकता है। सऊदी अरब में अगर कोई व्यक्ति बार बार ये अपराध करता है तो जुर्माने की राशि बढ़कर 66 लाख रूपये तक पहुंच सकती है। तो अब इन दो देशों में रहने वालों को अब सावधान रहने की जरुरत है क्योंकि अगर किसी महिला या लड़की ने इसकी शिकायत कर दी तो न सिर्फ जेल की सजा होगी, बल्कि अच्छा खासा जुर्माना भी भरना पड़ेगा।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News