अमेजन के फाउंडर और दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार जेफ बेजोस 27 जून को अपनी मंगेतर लॉरेन सांचेज से इटली के वेनिस शहर में शादी करने जा रहे हैं। इस आलीशान वेडिंग को “सदी की सबसे भव्य शादी” कहा जा रहा है। शादी में हॉलीवुड स्टार्स, बिजनेस टाइकून्स, और ग्लोबल लीडर्स के पहुंचने की उम्मीद है। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा उस खास रिटर्न गिफ्ट की हो रही है जो मेहमानों को दिया जाएगा। यह गिफ्ट ‘Laguna B’ कंपनी के हाथों तैयार किया जा रहा है, जो मुरानो ग्लास की कला के लिए दुनियाभर में मशहूर है।
दरअसल Laguna B एक ऐसी ग्लास डिजाइन कंपनी है, जो इटली के मुरानो द्वीप की पारंपरिक कला को मॉडर्न टच के साथ पेश करती है। इस ब्रांड की शुरुआत 1994 में मैरी ब्रैडोलिनी ने की थी, जिनका मकसद था कि मुरानो के कारीगरों की कला को दुनिया तक पहुँचाया जाए। वहीं उन्होंने ‘गोटो’ नाम का एक खास टम्बलर डिजाइन किया, जिसे कांच की भट्टी से बचे टुकड़ों से बनाया गया था। आज Laguna B न केवल इटली बल्कि इंटरनेशनल आर्ट जगत में भी जाना-पहचाना नाम है।

इटली की पारंपरिक विरासत को दुनियाभर के सामने पेश करेगा
वहीं इस शादी के लिए कंपनी ने बेहद खास कस्टमाइज्ड गिफ्ट्स तैयार किए हैं, जिन्हें मेहमानों के नाम या उनकी पर्सनैलिटी के मुताबिक भी डिजाइन किया जा रहा है। यह ग्लास पीस सिर्फ एक तोहफा नहीं बल्कि एक ‘आर्टवर्क’ की तरह होगा, जो इटली की पारंपरिक विरासत को दुनियाभर के सामने पेश करेगा। जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज की वेडिंग सिर्फ एक शादी नहीं, बल्कि एक कल्चरल इवेंट की तरह प्लान की गई है। खबरों के मुताबिक, शादी के 80% से ज्यादा फूड आइटम्स और बाकी ज़रूरी चीजें वेनिस के लोकल सप्लायर्स से ली जा रही हैं। इसमें मिठाई के लिए मशहूर ‘Rosa Salva’ और ग्लास गिफ्ट्स के लिए ‘Laguna B’ जैसे ब्रांड शामिल हैं।
कांच के छोटे टुकड़ों को जोड़कर हर पीस को यूनिक बनाते हैं
दरअसल इससे न सिर्फ लोकल बिजनेस को सपोर्ट मिलेगा बल्कि इटली की सांस्कृतिक पहचान को एक ग्लोबल स्टेज भी मिलेगा। यही नहीं, Laguna B की यह क्रिएटिव अप्रोच भी काबिल-ए-तारीफ है कि कैसे वह कांच के छोटे टुकड़ों को जोड़कर हर पीस को यूनिक बनाते हैं। कंपनी के मौजूदा क्रिएटिव डायरेक्टर मार्केटोनियो ब्रैडोलिनी ने इसे और भी मॉडर्न और इंटरनैशनल अपील देने में बड़ी भूमिका निभाई है।