प्लेन क्रैश / मंगेतर ने कहा था- मैं नहीं आऊं तो भी मुझसे शादी करना, युवती ने पूरी की अंतिम इच्छा

जकार्ता. इंडोनेशिया में 29 अक्टूबर को हुए लॉयन एयरलाइंस प्लेन क्रैश में यात्रियों और क्रू मेंबर समेत 189 लोगों की जान गई थी। हादसे में इंडोनेशियाई युवती इंटन स्यारी के मंगेतर रियो नंदा प्रतामा की मौत हो गई थी। उड़ान भरने से पहले रियो ने इंटन से फोन पर कहा था- मैं ना भी आऊं तो भी तुम मुझसे ही शादी करना। 13 मिनट बाद प्लेन समंदर में क्रैश हो गया था। मंगेतर की मौत के बावजूद इंटन ने उनकी आखिरी इच्छा पूरी की। 11 नवंबर को उन्होंने अकेले ही शादी की। शादी का सफेद गाउन पहनकर वे वेडिंग डेस्टिनेशन पर पहुंचीं और तस्वीरें खिंचवाईं। प्लेन क्रैश में यात्रियों और क्रू मेंबर समेत 189 लोगों की मौत हो गई थी

MP

About Author

Mp Breaking News

Other Latest News