मॉल एक ऐसी जगह है, जहां हमें कोई भी सामान एक ही स्थान पर मिल जाता है। यहां एक से बढ़कर एक ब्रांडेड दुकानें मौजूद होती हैं। लोग अपनी पसंद के अनुसार यहां पर सामान खरीदते हैं। हर मॉल की अपनी अलग-अलग खासियत, बनावट होती है। अधिकतर शॉपिंग मॉल में लोगों की भीड़ इसलिए बढ़ती है, क्योंकि ग्राहकों को समय-समय पर सामान में भारी छूट दिया जाता है। अपने दिल्ली, नोएडा, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, रांची, भोपाल, लखनऊ जैसे बड़े-बड़े शहरों में मॉल देखा होगा, जो कि बहुत ही बड़े क्षेत्र में बनाया जाता है और यह देखने में काफी शानदार होते हैं। दुनिया के लगभग हर देश में भव्य मॉल देखने को मिलते हैं, जिनमें देश ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व की मशहूर कंपनियां अपनी फ्रेंचाइजी खोलती हैं, जो अपने प्रोडक्ट को ग्राहक तक पहुंचाती हैं।
इससे कंपनी को मुनाफा होने के साथ-साथ लोगों को फायदा होता है। यहां वह अपनी पसंद की चीजों को देखकर खरीदते हैं। यहां पर सामान को एक्सचेंज करने के लिए भी एक लिमिटेड टाइम पीरियड होता है। उस दौरान कुछ चुनिंदा चीजों को छोड़कर सामान की वापसी हो जाती है।

घूमने का बन चुका है बेस्ट ऑप्शन
यूं तो आपने भारत में एक से बढ़कर एक अजीबोगरीब मॉल देखे होंगे, जिसे लोग क्रिएटिविटी के तौर पर बनाते हैं, जिससे लोग आकर्षित हों और वहां पर खरीदारी के लिए पहुंचे। कई बार तो लोग वीकेंड पर अपने फ्रेंड्स, फैमिली के साथ यहां आते हैं। यहां आपको ग्रॉसरी के सामान से लेकर, ब्यूटी प्रोडक्ट, हेयर प्रोडक्ट, ज्वेलरी, ब्रांडेड कपड़े, शूज़, बच्चों के खिलौने, पूजन सामग्री, रेस्टोरेंट से लेकर मूवी हॉल तक एक ही जगह बनकर तैयार किया जाता है। यहां बच्चों से लेकर बड़े हर वर्ग के लोग आनंद उठाते हैं। यह शॉपिंग के साथ-साथ घूमने-फिरने का भी बेस्ट ऑप्शन बन चुका है।
दुनिया का सबसे बड़ा मॉल
ऐसे में आज हम आपको दुनिया के सबसे बड़े मॉल के बारे में बताएंगे, जिसकी खासियत जानकर आप हैरान रह जाएंगे। यह किसी लग्जरी होटल से कम नहीं होता। इसके बारे में जानने के बाद आपको भारत के बड़े-बड़े शहरों में मौजूद मॉल भी छोटे लगने लगेंगे। यह मॉल अपनी बनावट और विशाल आकार के लिए जाना जाता है, जो कि हर तरह की सुविधाओं से लैस है। इसलिए यह पूरे विश्व में मशहूर है।
न्यू साउथ चाइना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, न्यू साउथ चाइना मॉल दुनिया का सबसे बड़ा मॉल है, जो कि चीन के डोंगुआन में स्थित है, जिसमें लगभग 6.5 मिलियन स्क्वायर फीट यानी 6 लाख वर्ग मीटर की दुकानें हैं। इस मॉल में करीब 2300 बिजनेस एक ही छत के नीचे चलते हैं। यहां खाने-पीने से लेकर सब्जी, मोबाइल, गैजेट्स हर तरह की सुविधाएं मौजूद हैं। यह मॉल साल 2005 में बनकर तैयार हुआ था। तब से ही इसे दुनिया के सबसे बड़े मॉल का दर्जा मिला हुआ है। इससे बड़ा और भव्य मॉल अभी तक किसी अन्य देश में नहीं बनाया गया है।
20 साल हुए पूरे
इस मॉल के इतिहास को लगभग 20 साल पूरा हो चुका है। इस दौरान एक ऐसा भी समय आया था, जब इसमें बहुत कम दुकानें थीं, जिस कारण लोग इसे दुनिया का भूतिया मॉल भी कहने लगे थे। धीरे-धीरे समय के साथ बिजनेस में बढ़ावा हुआ और लोग वीकेंड्स पर आने-जाने लगे। अब यहां शॉपिंग के साथ-साथ इंडोर स्केटिंग ट्रैक और आईमैक्स मूवी थिएटर जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। वीकेंड से लेकर हर खास अवसर में यहां लोगों की अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिलती है।
आप भी जाएं घूमने
यदि आप ट्रैवल के साथ-साथ कुछ क्रिएटिविटी देखने का शौक रखते हैं, तो आपको दुनिया के सबसे बड़े मॉल को जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए। यहां की खूबसूरती और बनावट इतनी ज्यादा शानदार है कि इसे देखकर आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी।