MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

ऑनर को लगा गे है उसका प्यारा डॉगी, बिना सच्चाई जाने कर दिया ये हाल

Written by:Amit Sengar
Published:
Last Updated:
ऑनर को लगा गे है उसका प्यारा डॉगी, बिना सच्चाई जाने कर दिया ये हाल

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। इंसानी रिश्तों में गे और लेस्बियन कपल्स को लेकर बहस शुरू हो ही चुकी है, क्या आप सोच सकते हैं कुत्तों को लेकर भी ये चर्चा हो सकती हैं शायद नहीं, लेकिन अमेरिका के एक शख्स ने कुछ ऐसा किया जिसे सुनकर आप भी यही सोचेंगे कि क्या डॉग भी गे या लेस्बियन हो सकते हैं, डॉग्स को तो वैसे भी इंसानों का सबसे वफादार माना जाता है, जो अपनी जान जोखिम में डाल देता है लेकिन अपने मालिक पर आंच नहीं आने देता पर, मालिक से वफादारी का सवाल कौन करता है, अपने मालिक की बेवफाई की सजा भुगतना पड़ी एक पेट डॉग को।

यह भी पढ़े…Sports: IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी कौन है?

क्यों बेवफा हुआ ऑनर?

ये मामला अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना का है, जहां Fezco नाम के एक डॉग को उसके मालिक ने अकेला छोड़ दिया, मालिक को लगा कि उसका डॉग गे है, इस डॉग की जानकारी मिलते ही सोशल मीडिया पर लोग उसकी मदद की गुहार के लिए आगे आने लगे, सभी ने डॉग को एक अच्छा डॉग बताया, वहां के लोकल टीवी चैनल्स ने भी डॉग से जुड़ी कई जानकारी साझा की, चैनल के मुताबिक Fezco एक खुशनुमा डॉग है, चार साल की उम्र का ये डॉग लोगों से प्यार से मिलना जुलना पसंद करता है, लोगों के बीच रह कर वो खूब खुश भी रहता है।

यह भी पढ़े…IPL 2022: धोनी नहीं रहे CSK के कैप्टन, रविन्द्र जडेजा को सौंपी टीम की कैप्टनशिप  

लोगों की अपील

जिस शेल्टर के पास मालिक डॉग को अकेला छोड़ गया उस शेल्टर होम ने उसके लिए नया घर ढूंढना शुरू कर दिया है, सोशल मीडिया में डॉग का नया घर तलाशने की कवायद शुरू हो चुकी है, लोग डॉग से सहानुभूति तो जता ही रहे हैं उसे अकेला छोड़ने वाले मालिक को बुरा भला कहने से भी नहीं चूक रहे।