अब रेस्टॉरेंट में नहीं बिगड़ेगा आपका मूड, रोबोट्स परोसेंगे खाना

Published on -

नई दिल्ली। आप बाहर खाने के लिए जाते हैं और कई बार ऐसा होता है कि रेस्टॉरेंट की सर्विस से असंतुष्ट होकर लौटते हैं। कभी खाने के स्वाद को लेकर तो कभी वेटरों के व्यवहार को लेकर आपका मूड बिगड़ जाता है। इसी सर्विस को सुधारने के लिए केरल में अब एक अनोखा रेस्तरां खुल गया है। यहां के कन्नूर में खुले इस रेस्तरां में आपको अलीना, हेलेन और जेन नाम की तीन वेट्रेस खाना सर्व करेंगी। ये न तो आपके कभी बेअदबी से बात करेंगी न ही बहस करेंगी। अब अब सोच रहे होंगे कि इसमें कौन सी बड़ी बात है, तो ज़रा ध्यान दीजिये..ये तीने वेट्रेस आम इंसान नहीं बल्कि रोबोट्स हैं।

 कन्नूर में खुले Be@Kiwizo नाम का यह रेस्तरां मलयालम उद्योग के निर्माता, मनियन पिल्लई राजू और कुछ अन्य लोगों ने मिलकर खोला है। राजू का कहना है कि यह टेक्नोलॉजी और फूड इंडस्ट्री को करीब लाने की एक कोशिश है। लोग रेस्तरां में न केवल भोजन करने के लिए आते हैं, बल्कि कुछ अच्छा समय भी बिताना चाहते हैं। आज के समय में हॉस्पिटेलिटी इंडस्ट्री में मैनपॉवर का आना बहुत मुश्किल होता जा रहा है ऐसे में, रोबोट्स यहां क्रांतिकारी साबित हो सकते हैं। इस रेस्तरां में रोबोट्स के लिए एक खास ट्रैक बनाया गया है जिसमें जरिए वह किचन से कस्टमर की टेबल तक खाना सर्व करेंगे। ये रोबोट्स ग्राहक को मेन्यु कार्ड देंगी, उनके ऑर्डर लेंगी और उन्हें खाना सर्व भी करेंगी। तो अगर आपको खाने के दौरान कुछ अलग अनुभव लेना है तो इस रेस्तरां को एक बार ट्राई ज़रूर कीजियेगा।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News