Russia Ukraine Crisis: यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की हत्या के प्रयास में है रूस भेजे 400 खूंखार आतंकी

Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। आज 7 वें दिन सुबह ही रूस ने आतंकियों को यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की हत्या करने के लिये रवाना कर दिये है। वहीं इससे पहले खबर आई थी कि वोलोदिमीर जेलेंस्की की हत्या करने के लिए 400 रूसी आतंकियों को अफ्रीका से बुलाकर कीव भेजा गया है। ब्रिटेन के अखबार डेली मेल की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आदेश पर वैग्नर ग्रुप नामक निजी आतंकी संगठन के लोगों को यह काम सौंपा गया है। जेलेंस्की के साथ ही उनकी सरकार के 23 अन्य सरकारी कर्मचारियों की भी हत्या करने की साजिश रची गई है।

यह भी पढ़ें – Russia Ukraine Live Update: रूस ने कहा तीसरा विश्व युद्ध परमाणु के साथ होगा

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की पहले अपनी हत्या की आशंका जता चुके हैं
डेनिल ने कहा कि हम अपने राष्ट्रपति या अपने देश के किसी नागरिक को ऐसे ही नहीं मरने देंगे। यह हमारी भूमि है यहां से निकल जाओ। गुरुवार की सुबह रूस के आक्रमण के कुछ घंटों बाद ज़ेलेंस्की एक गुप्त जगह पर चले गए थे। जिसके बाद उनके भागने की खबरें फैलने लगी थी। इसके बाद जेलेंस्की ने एक वीडियो जारी कर रहा था रूसी सेना मेरी किडनैपिंग के फिराक में है मैं उनका इस समय पहले नंबर का टारगेट हूं। उन्होंने दावा किया था कि उनके परिवार के जीवन को रूसी हमलावरों से खतरा है।

यह भी पढ़ें – Russia Ukraine Crisis: पीएम मोदी ने कहा भारतियों को यूक्रेन से लाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे

यूक्रेन का दावा, अब तक 5000 रूसी सैनिक मार गिराए हैं
यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि उसके देश की सेना ने अब तक 5000 रूसी सैनिकों को मारा है- यूक्रेनी अधिकारियों ने फेसबुक पोस्ट के जरिए कहा है कि पिछले चार दिन की लड़ाई में 5300 रूसी सैनिकों को मारा गया है। दावे के मुताबिक रूस के 191 टैंकर 29 लड़ाकू विमान 29 हेलीकॉप्टर और सैनिकों को ले जाने वाली 816 हथियारबंद गाड़ियों को ध्वस्त कर दिया गया है।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News