नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। केंद्रीय नागरिक और उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) Operation Ganga के तहत रोमानिया (romania) पहुंच गए हैं। वहां उन्होंने भारतीय छात्रों से मुलाकात की है और उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और देश की तरफ से पूरी सुरक्षा का भरोसा दिलाया है। सिंधिया (Scindia) ने छात्रों से काफी देर तक बात भी की और उनका हौसला बढ़ाया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर अलग-अलग देशों में गये चार केंद्रीय मंत्रियों में से ज्योतिरादित्य सिंधिया रोमानिया पहुंच गए हैं। सिंधिया ने बुखारेस्ट में फंसे हुए भारतीय छात्र छात्राओं से बातचीत की और उनकी हौसला अफजाई करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश उनके साथ खड़ा है। सिंधिया ने रोमानिया में भारतीय अधिकारियों से बातचीत की और हालात की जानकारी भी ली।
MP News : 19 पाकिस्तानी अल्पसंख्यकों को मिली भारत की नगारिकता, गृह मंत्री नरोत्तम ने सौंपे दस्तावेज
सिंधिया ने छात्रों से हिंदी और मराठी में बातचीत की और उन्हें बताया कि किस तरह से भारत सरकार ऑपरेशन गंगा अभियान चला रही है और इसका उद्देश्य हर भारतीय को, जो यूक्रेन में फंसा हुआ है, सुरक्षित भारत लौटाना है। सिंधिया ने ट्वीट कर जानकारी दी कि आने वाले भारतीय छात्रों के लिए मोल्दोवा की सीमा खोल दी गई है और उनके रहने और खाने की समुचित व्यवस्था की जा रही है।
भारत के लिए आगे की उड़ान के लिए बुखारेस्ट की उनकी यात्रा की व्यवस्था करने के लिए भी बातचीत चल रही है। सिंधिया से बात करते हुए छात्र छात्रों ने भी प्रसन्नता जाहिर की और बताया कि ऐसे हालात में जब अब सरकार के मंत्री उनके साथ हैं, उन्हें पूरा भरोसा है कि वह सकुशल भारत वापस पहुंचेंगे।
Civil Aviation Minister @JM_Scindia provides a healing touch to medical students from Maharashtra waiting at the Bucharest airport ! Speaks in Marathi, reassures all assistance ! This is how crises are handled by @narendramodi Govt ! #OperationGanga ! pic.twitter.com/jse1HtRj0L
— Vinay Sahasrabuddhe (मोदी का परिवार) (@Vinay1011) March 2, 2022
Moldova’s borders have been opened for incoming Indian students. Proper shelter and food arrangements will be made.
Talks are on to make arrangements for their journey to Bucharest for onward flight to India. @MEAIndia @DrSJaishankar @PMOIndia #OperationGanga
— Jyotiraditya M. Scindia (मोदी का परिवार) (@JM_Scindia) March 1, 2022