अमेरिका के 16वें सबसे बड़े सिलिकॉन वैली बैंक पर छाया संकट! शेयरों में आई भारी गिरावट

अमेरिक का Silicon Valley Bank बैंक की ओर से ज्यादातर स्टार्टअप कंपनियों को फंड किया जाता था। वहीं कोरोना के बाद स्टार्टअप फंडिंग में कमी आने के कारण बैंक आर्थिक संकट में आ गया और अब रेगुलेटरों को ओर से इसे बंद कर दिया गया है।

Silicon Valley Bank : अमेरिकी रेगुलेटर की ओर से संकटग्रस्त सिलिकॉन वैली बैंक को बंद करने का फैसला लिया जा चुका है और इसके साथ जमा  बैंक से नियंत्रण ले लिया है। इसे अमेरिका में 2008 के बाद सबसे बड़ा बैंकिंग क्रासिस माना जा रहा है। बता दें, सिलिकॉन वैली बैंक अमेरिका का 16 वां सबसे बड़ा बैंक है और इसमें निवेशकों की 175 अरब डॉलर की राशि जमा है। इसके संकट में आने के कारण अमेरिका के साथ दुनिया के बाजारों में गिरावट देखी जा रही है।

अमेरिका के 16वें सबसे बड़े सिलिकॉन वैली बैंक पर छाया संकट! शेयरों में आई भारी गिरावट

कैसे सिलिकॉन वैली बैंक हुआ फेल?

सिलिकॉन वैली बैंक ज्यादातर स्टार्टअप कंपनियों को ही फंड करता था। इसके साथ बैंक ने अपना अधिकतर निवेश यूएस बॉन्ड्स में किया था। अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दर बढ़ाने के कारण बॉन्ड्स की वैल्यू कम हो गई।

वहीं, दूसरी तरफ महंगाई बढ़ने और कारणों से स्टार्टअप की फंडिंग में कमी आने लगी और इस कारण बैंक से बड़ी मात्रा में ग्राहक निकासी करने लगे। बैंक को सभी ग्राहकों को भुगतान करने के लिए अपने बॉन्ड्स को नुकसान में बेचना पड़ा। बैंक ने बताया कि इस वजह से उसे करीब दो अरब डॉलर का नुकसान हुआ है।

साल के अंत में बैंक की कुल कुल संपत्ति

जानकारी के अनुसार, सिलिकॉन वैली बैंक का हेड ऑफिस और अन्य सभी ब्रांच 13 मार्च को फिर से खुलेंगे. साथ ही सभी बीमित जमाकर्ताओं के पास सोमवार सुबह तक अपनी जमा राशि का एक्सेस होगा. 31 दिसंबर 2022 तक सिलिकॉन वैली बैंक की कुल संपत्ति करीब 209 अरब डॉलर थी और कुल डिपॉजिट करीब 175.4 अरब डॉलर था.

पिछले ढाई साल में दूसरी बार है जब FDIC इंश्योर्ड बैंक बंद हुआ है. इससे पहले अक्टूबर 2020 में अलमेना स्टेट बैंक पर भी ताला लगा था. इससे पहले अमेरिका में आये बैंकिंग संकट की बात करें तो साल 2008 में सबसे बड़ी मुसीबत आयी थी. इस साल बैंकिंग फर्म लेहमन ब्रदर्स ने खुद को दिवालिया बताया. इसके बाद अमेरिका समेत दुनियाभर में मंदी ने इकोनॉमी की कमर तोड़ दी थी.

अमेरिकी रेगुलेटर ने उठाएं ये कदम?

अमेरिकी रेगुलेटर की ओर से सिलिकॉन वैली बैंक को बंद कर दिया गया है। फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (Federal Deposit Insurance Corporation (FDIC)) की ओर से बैंक के जमा पर नियंत्रण हासिल कर लिया गया है। इसके साथ एफडीआईसी ने बैंक के डिपॉजिटरों को विश्वास दिलाया है कि सोमवार को बैंक की भी ब्रांच खुलेंगी।

संपत्ति के मुताबिक दुनिया के सबसे बड़े बैंकिंग क्रासिस

  • एचबीओएस (यूनाइटेड किंगडम) – 17 सितंबर, 2008 – 811 अरब डॉलर
  • वाशिंगटन म्यूचुअल (अमेरिका) – 25 सितंबर, 2008- 307 अरब डॉलर
  • सिलिकॉन वैली बैंक (अमेरिका) – 10 मार्च, 2023- 209 अरब डॉलर
  • साक्सेन एलबी (जर्मनी) – 25 अगस्त, 2007 – 92 अरब डॉलर
  • ब्रैडफोर्ड एंड बिंगले (यूनाइटेड किंगडम) – 29 सिंतबर, 2008 – 63 अरब डॉलर
  • इंडीमैक (अमेरिका) – 11 जुलाई, 2008 – 32 अरब डॉलर