कोलंबो, डेस्क रिपोर्ट। आर्थिक संकट के बीच श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने गुरुवार शाम अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। राजपक्षे ने संसद के स्पीकर महिंदा यापा अभयवर्धने को मेल के जरिये अपना त्यागपत्र भेजा।संभावना है कि आज शुक्रवार को राष्ट्रपति के इस्तीफे की औपचारिक घोषणा की सकती है।वही कोलंबो में अभी भी तनाव की स्थिति बनी हुई है, जिसको देखते हुए संसद के बाहर टैंक तैनात किए गए हैं। आज शुक्रवार सुबह तक के लिए कर्फ्यू भी लगा दिया गया है।
स्पीकर के मीडिया सचिव इंदुनील अभयवर्धने ने कहा कि सिंगापुर स्थित श्रीलंका के उच्चायोग के माध्यम से श्रीलंका राष्ट्रपति राजपक्षे का इस्तीफा मिल गया है। सत्यापन प्रक्रिया और कानूनी औपचारिकताओं के बाद इसकी घोषणा शुक्रवार को की जाएगी। स्पीकर राष्ट्रपति के मूल हस्ताक्षर को देखना चाहते हैं। इस्तीफे की मूल कापी सिंगापुर से उपलब्ध अगली फ्लाइट से लाई जाएगी। इससे पहले स्पीकर ने राजपक्षे के पास सूचना भेजी थी कि अगर वह इस्तीफा नहीं देते हैं तो उन्हें हटाने के लिए कानूनी उपायों पर विचार किया जाएगा।इधर, प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन और प्रधानमंत्री आवास समेत कुछ मुख्य प्रशासनिक भवनों को खाली कर दिया है
राजपक्षे के इस्तीफे के साथ ही अब श्रीलंका में नए राष्ट्रपति के नाम को लेकर चर्चा का बाजार गर्म हो गया है।एक तरफ जहां देश के मुश्किल हालातों को देखकर कोई भी बड़ा नेता प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति जैसे पद को लेने का इच्छुक नहीं दिख रहा, वही दूसरी तरफ विपक्ष के बड़े नेता साजिथ प्रेमादासा ने राष्ट्रपति पद को लेकर अपनी इच्छा को जताकर पूरे देश में सनसनी मचा दी है। संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में साजिथ प्रेमादासा, गोटबाया राजपक्षे की जगह श्रीलंका के नए राष्ट्रपति बन सकते हैं। हालांकि, प्रेमदासा के लिए राष्ट्रपति की कुर्सी कांटो भरा ताज होने वाली है, वर्तमान में भी हालात गंभीर बने हुए है।