Sat, Dec 27, 2025

Tremors of earthquake: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में महसूस किए है भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.4 की मापी गई तीव्रता

Written by:Rishabh Namdev
Published:
Last Updated:
Tremors of earthquake: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में महसूस किए है भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.4 की मापी गई तीव्रता

Tremors of earthquake: पाकिस्तान के बलूचिस्तान इलाके में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए है। जानकारी के अनुसार भूकंप की तीव्रता 5.4 रिक्टर स्केल पर बताई गई है। इसकी खबर से लोगों में हलचल मच गई है। दरअसल आपको बता दें की इससे पहले भी इस क्षेत्र में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके है।

वहीं बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र ज़मीन से लगभग 35 किलोमीटर नीचे था। भूकंप के बाद तकनीकी दलों ने भूकंप की मात्रा और केंद्र की जानकारी दी है। इसके अलावा, अब तक जनहानि से जुड़ी कोई खबर नहीं आई है। हालांकि बलूचिस्तान के कुछ क्षेत्रों में भूकंप के बाद लोगों में घबराहट देखी जा रही है। स्थानीय अधिकारियों ने जल्दी ही इस संबंध में जानकारी जारी करने का आदेश दिया है।

हालांकि भूकंप की वजह से इलाके में कोई नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन भूकंप के झटकों से लोगों में डर का माहौल बना है।

कैसे आता है भूकंप?

दरअसल भूकंप का आधार पृथ्वी की कोर या ऊपरी गर्म वायुमंडल से संबंधित होता है। दरअसल जब पृथ्वी की कोर में दबाव बढ़ने लग जाता है। जो भूकंप का कारण बन जाता है। वहीं भूकंप के कारण ज्योलिथोस्फियर का दबाव बढ़ता है, जिससे ऊपरी गर्म वायुमंडल में अचानक अपचय होता है और तापमान में विशेषता घटने लगती है। इससे पृथ्वी की स्थिरता के बल में असंतुलन होता है और हलचल मचने लगती है। इस हलचलें को ही हम भूकंप कहते हैं।