20 अक्टूबर को पूरे भारत में दिवाली का त्योहार मनाया गया। दिवाली का पर्व भारत की नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में मनाया जाता है। ये त्योहार हिंदू धर्म का सबसे बड़ा पर्व है। इस शुभ मौके पर विदेशों से भी शुभकामनाएं आई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार (स्थानीय समय) को वॉइट हाउस में दिवाली का पर्व मनाया। इस मौके पर ट्रंप ने दीया जलाकर शुभकामनाएं दी और फिर अमेरिका में रह रहे भारतीयों को संबोधित किया। ट्रंप ने अपने संबोधन के दौरान फिर से बड़ा दावा कर दिया है।
ट्रंप ने की फोन पर पीएम मोदी से बात!
दिवाली समारोह के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की और उन्हें एक “महान व्यक्ति” और “महान मित्र” कहा, साथ ही व्यापार और क्षेत्रीय शांति में अमेरिका-भारत संबंधों पर अपनी बात रखी। ट्रंप ने फिर ये दावा किय है कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर बात की। हालांकि भारत की ओर से अभी तक इस दावे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
डोनाल्ड ट्रंप ने दीं दिवाली की शुभकामनाएं
ट्रंप ने शुभकामनाएं देते हुए अपने संबोधन में कहा कि दिवाली अंधकार पर प्रकाश की, अज्ञान पर ज्ञान की और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। मैं भारत के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। मैंने आज ही आपके प्रधानमंत्री मोदी से बात की। बातचीत बहुत अच्छी रही। हमने व्यापार के बारे में बात की… वह इसमें बहुत रुचि रखते हैं। हालांकि हमने कुछ समय पहले इस बारे में बात की थी कि पाकिस्तान के साथ कोई युद्ध नहीं होना चाहिए। इसमें व्यापार भी शामिल था, इसलिए मैं इस बारे में बात कर पाया।
भारत-पाकिस्तान युद्ध का जिक्र
ट्रंप लगातार अपने दावों में ये कहते हैं आए है कि भारत-पाकिस्तान युद्ध उन्होंने रूकवाया है। एक बार फिर से यही दावा किया है। ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा कि हमने कुछ समय पहले इस बारे में बात की थी कि पाकिस्तान के साथ कोई युद्ध नहीं होना चाहिए। मुझे लगता है कि व्यापार में इसमें शामिल था, इसलिए मैं इस बारे में बात कर पाया। और हमारे पास पाकिस्तान और भारत के साथ कोई युद्ध नहीं है। यह बहुत अच्छी बात है।’ हालांकि, भारत ने ट्रंप के इस दावे की पुष्टि नहीं की है।
बता दें कि ट्रंप ने अपने प्रशासन के भारतीय-अमेरिकी सदस्यों और अन्य समुदाय के लोगों के साथ दीया जलाया। एफबीआई निदेशक काश पटेल और राष्ट्रीय खुफिया निदेश तुलसी गबार्ड, अमेरिका में भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा और भारत में अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर समेत प्रमुख हस्तियों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।





