मंगलवार को कनाडा के टोरंटो के पास पीयरसन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें डेल्टा एयरलाइंस का एक विमान लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान में सवार एक पैसेंजर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। जिस दौरान विमान पलट रहा था, उसी दौरान यह पैसेंजर अपने फोन से इसकी रिकॉर्डिंग कर रही थी। इस वीडियो में पैसेंजर जानकारी दे रही है कि प्लेन पलट गया है।
पैसेंजर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और यूजर्स इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं। बता दें कि इस प्लेन दुर्घटना में 18 लोग बुरी तरह घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
Hayden नाम के एक यूजर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो को पोस्ट किया। उन्होंने बताया कि यह वीडियो मुझे मेरी दोस्त से मिला, जो फ्लाइट 4819 में डेल्टा एयरलाइंस की उड़ान के दौरान मौजूद थी। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस प्रकार से प्लेन पलटी खा रहा है और यात्री घबराए हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिखाई दे रही महिला भी बेहद डरी हुई लग रही है और बता रही है कि प्लेन क्रैश हो चुका है।
#planecrash US flight 4819 of Delta Airlines crash lands UPSIDE DOWN in Toronto#UpsideDown #Trump
BREAKING- Toronto had a Delta flight flipped upside down. I got these photos from a friend on the plane.
original video 👇👇https://t.co/Ne324Nd4h4 pic.twitter.com/NuS7ZHoMkS— Hayden (@blacklotusagent) February 17, 2025
हवाएं बहुत तेज गति से चल रही थीं
वहीं, इस हादसे को लेकर कुछ लोगों का कहना है कि कनाडा के टोरंटो में मौसम बेहद खराब था और हवाएं बहुत तेज गति से चल रही थीं। टोरंटो में इस समय तेज बर्फीला तूफान आया हुआ था, जिसके कारण यह हादसा हुआ। तेज हवाओं और बर्फीले तूफान के चलते प्लेन पलट गया। इस समय टोरंटो में 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। हालांकि, अब तक इस हादसे का सटीक कारण सामने नहीं आ सका है।