जबलपुर के 8 पॉजिटिव मरीज़ों की दुबारा जांच होगी, नेगेटिव पाए जाने पर होंगे डिस्चार्ज

जबलपुर/संदीप कुमार
कोरोना वायरस को लेकर बरती गई पुलिस प्रशासन की सतर्कता कारगार साबित हुई है, यही वजह है कि जबलपुर में 8 पॉजिटिव मरीज के अलावा संख्या में बढ़ोत्तरी नहीं हुई है। ऐसे में अब नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में भर्ती सभी आठों पॉजिटिव मरीजों के सेम्पल एक बार फिर आईसीएमआर भेजे जाएंगे और अगर रिपोर्ट निगेटिव आती है तो उनको अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। अभी वर्तमान में मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती सभी आठों मरीजो की हालत स्थिर है और कोई नया केस सामने नहीं आया है।

आठ मरीज हैं मेडिकल कॉलेज में आइसोलेटेड
ज्वेलर मुकेश अग्रवाल सहित सभी आठों मरीज 20 मांर्च से मेडिकल कॉलेज में भर्ती है, जहाँ उनके इलाज के साथ साथ डॉक्टरों की टीम 24 घंटे उन पर नजर बनाए हुए है। अब मेडिकल कॉलेज की टीम इनके सेम्पल जाँच के लिए दुबारा आईसीएमआर भेजने की तैयारी में है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News