एसपी का एक्शन, SI सस्पेंड, थाना प्रभारी पर जुर्माना, दो CSP से मांगा जवाब

action-of-jabalpur-sp-si-suspended-fine-on-incharge-

जबलपुर|  पुलिस की लापरवाही और ढिलमुल रवैये के चलते जबलपुर और पड़ोसी जिलों की राजस्व सीमा में खदेड़े गए शातिर अपराधी पुलिस के लिए चुनौती बन रहे है| ऐसे में ये अपराधी बेखौफ होकर जबलपुर में ही तफरी कर आपराधो को अंजाम देने से भी नहीं चूक रहे है| ऐसा ही एक मामला जबलपुर में बीते मंगलवार की रात उस वक्त सामने आया था जब एक तड़ीपार बदमाश और उसके साथी ने एल्गिन अस्पताल के सामने चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया था|पुलिस की नाकामी से हुए इस अपराध से नाराज होकर एसपी अमित सिंह ने गोहलपुर थाने में पदस्थ उप निरीक्षक केके ब्रह्मे को निलंबित कर दिया है, वही गोहलपुर थाना प्रभारी संजय सिंह पर 10 हजार रुपए का अर्थदंड लगाया गया है, इसके अलावा एसपी ने गोहलपुर संभाग के सीएसपी देवेश पाठक और ओमती सीएसपी शशिकांत शुक्ला से मामले में स्पष्टीकरण मांगा है| 

दरअसल गोहलपुर थाना क्षेत्र का शातिर बदमाश चिंटू अन्ना और उसके साथी सुजीत राय ने त्रिमूर्ति नगर में रहने वाले आशीष विश्वकर्मा नाम के युवक पर मंगलवार की रात एल्गिन अस्पताल के बाहर चाकू से जान लेवा हमला कर घायल कर दिया था…जिसके बाद घायल की शिकायत पर सिविल लाइन थाने में पुलिस ने मामला दर्ज किया था| सिविल लाइन पुलिस ने जब जांच की तो खुलासा हुआ कि हमला करने वाले बदमाश जिला बदर का आरोपी चिंटू अन्ना और उसका साथी सुजीत है और चिंटू अन्ना पर कई थानों में अपराध पंजीबद्ध है जबकि सुजीत राय का जिलाबदर किया गया था| जैसे ही इस बात की जानकारी एसपी अमित सिंह को लगी उन्होंने बिना देर किये लापरवाही करने वाले गोहलपुर थाने के सब इंस्पेक्टर को निलंबित करते हुए थाना प्रभारी पर 10 हजार रुपए का अर्थदंड लगाया है| जबकि ओमती और गोहलपुर संभाग के सीएसपी को नोटिस देकर स्पष्टिकरण मांगा है| एसपी अमित सिंह की माने तो चाकूबाजी की वारदात को अंजाम देने वाले जिला बदर के आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News