चुनाव ड्यूटी में लगे एएसआई ने घर में फांसी लगाकर की खुदकुशी

-ASI-suicide-in-jabalpur-who-were-engaged-in-election-duty-hanging-herself-at-home

जबलपुर| जबलपुर के सिंधी केम्प इलाके में किराए के मकान में रहने वाले होमगार्ड के एक एएसआई ने घर के आंगन में लगे पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है| बताया जा रहा है कि होमगार्ड के एएसआई ने चुनाव ड्यूटी के तनाव के चलते ये आत्मघाती कदम उठाया है|  मृतक के परिजनों और मकान मालिक के मुताबिक़ लगातार चुनाव ड्यूटी से एसआई दुलीचंद कोटेकर काफी परेशान थे और 19 तारीख को होने वाले अंतिम चरण के चुनाव के लिए खरगौन में उनकी ड्यूटी लगाई गयी थी जिसके लिए उन्हें आज जबलपुर से रवाना होना था| लेकिन देर रात उन्होंने फ़ासी लगाकर आत्महत्या कर ली| 

मकान मालिक के मुताबिक़ बीते 6 मई को सम्पन्न हुए चुनाव के दौरान मृतक की ड्यूटी बैतूल में लगाई गयी थी जहा चुनाव ड्यूटी के दौरान मृतक का साथी एक होमगार्ड सैनिक की मौत हो गयी थी| जिसका शव मृतक ही लेकर जबलपुर लेकर आया था| अपने साथी की चुनाव ड्यूटी के दौरान हुई मौत से भी मृतक एएसआई काफी परे���ान था| बहराल मृतक होमगार्ड एएसआई की आत्महत्या के पीछे का क्या कारण  है| इसकी सच्चाई का पता लगाने के लिए हनुमान ताल थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जांच पूरी होने के बाद ही साफ़ हो पायेगा कि आखिर किस वजह से होमगार्ड के एएसआई ने ये आत्मघाती कदम उठाया है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News