रेत खनन माफियाओं पर प्रशासन का शिकंजा, कलेक्टर ने ठोका 27 लाख का जुर्माना

collector-penalty-on-illelagal-sand-miners

जबलपुर। जिले में लगातार हो रहे अवैध खनन को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने अब पूरी तरह से कमर कस ली है। अवैध उत्खनन करने वालों पर जबलपुर कलेक्टर भरत यादव ने बड़ी कार्यवाही की है। नर्मदा, हिरण और अन्य नदी में रेत का अवैध खनन करने वालों पर कलेक्टर कोर्ट ने 27 लाख का जुर्माना किया है ये जुर्माना उन खनन कर्ताओं पर हुआ है जो कि अवैध खनन कर नर्मदा को छलनी कर रहे थे।

खनिज विभाग ने अपनी कार्रवाई रिपोर्ट को कलेक्टर कोर्ट में रखी थी। जिसके बाद कलेक्टर भरत यादव ने जुर्माना लगाया है। खनिज अधिकारी के मुताबिक अगर खनन कर्ताओं के द्वारा समय सीमा पर जुर्माना अदा नही किया जाता है तो उनके वाहनों को राजसात करने का प्रावधान भी है हालांकि अभी तक किसी भी खनन कर्ता ने जुर्माना जमा करने को लेकर अपनी असहमति जाहिर नही की है।गौरतलब है कि लंबे समय से नर्मदा और हिरण नदियों सहित कई सहायक नदियों में लंबे समय से अवैध रेत खनन हो रहा है जिसको लेकर समय समय पर खनिज विभाग कार्यवाही करता है पर जैसे ही खनिज विभाग की नजर रेत खननकर्ताओं पर से हटती है वैसे ही अवैध खनन का काम शुरू हो जात��� है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News