नए साल के पहले दिन ही कलेक्टर ने किया अस्पताल का निरीक्षण

collector-visit-hospital-on-new-year

जबलपुर।  प्रदेश में नई सरकार बनते ही जहाँ स्वास्थ मंत्री तुलसी सिलावट ने कल राजधानी की सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण किया तो वहीं जबलपुर में आज कलेक्टर छवि भारद्वाज अचानक ही अपर कलेक्टर राहुल के साथ जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुँच गई।

अपने निरीक्षण के दौरान डीएम ने जिला अस्पताल में बन रही नई बिल्डिंग को भी देखा। बिल्डिंग के पूरा होने में लग रही देरी पर भी असंतोष जाहिर करते हुए निर्देश दिए कि जल्द ही ये काम पूरा हो जिससे मरीजों का और बेहतर ईलाज हो सके। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर के सामने एक ऐसा मरीज भी आ गया है जिसने बताया कि उसे बिना ईलाज के ही अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया। जिसके बाद डीएम ने तुरंत ही सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि उसका अच्छे से ईलाज किया जाए। वही लंबे समय से लिफ्ट बंद होने के चलते अस्थमा के मरीजों को आ रही परेशानी पर भी कलेक्टर बिफर गई और तुरन्त ही संबंधित विभागीय अधिकारी को निर्देश दिए कि इसे ठीक करवाए।जिला अस्पताल की एम्बुलेंस जो कि धक्के से स्टार्ट होती है ऐसे में कलेक्टर के समूचे निरीक्षण के दौरान उसे स्टार्ट रखा गया और जैसे ही कलेक्टर जिला अस्पताल से निकली वैसे ही उसे बंद करवा दिया गया।


About Author
Avatar

Mp Breaking News