सेना के जवानों के फर्जी मतदान का मामला: चुनाव आयोग की जांच शुरू

-Fake-voting-of-army-jawans--EC-starts-investigation

जबलपुर| जबलपुर के केंट विधान सभा में सेना के जवानों से फ़र्ज़ी मतदान कराने के मामले में निर्वाचन आयोग ने जांच शुरू कर दी है| कांग्रेस प्रत्याशी विवेक तंखा की शिकायत पर निर्वाचन आयोग दिल्ली के निर्देश पर मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग के उप आयुक्त संदीप यादव जबलपुर पहुंचे| जहां कलेक्टर कार्यालय में मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग के उप आयुक्त संदीप यादव की मौजूदगी में सेना के अधिकारियों, जिला निर्वाचन अधिकारी और शिकायत करने वाली काँग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओ ने अपना अपना पक्ष रखा…और फिर इन सभी की मौजूदगी में आर्मी क्षेत्र में आने वाले 40 बूथों की वोटर लिस्ट की स्कूटनी शुरू कर दी गई|

दरअसल वोटर लिस्ट में उन नामो की जांच की जा रही है जिनके फ़र्ज़ी होने के आरोप शिकायत में लगाये गए है साथ ही जेक रायफल के स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर राजेश नेगी पर सेना के जबानों से फ़र्ज़ी मतदान कर भजापा को फायदा पहुचाने के मामले में भी जांच की जा रही है…कांग्रेस ने जेक रायफल के ब्रिगेडियर राजेश नेगी पर आरोप है कि उनके द्वारा सेना के वाहनों से जवानों को फ़र्ज़ी वोटिंग के लिए मतदान केंद्र तक भेजा गया था… जबकि कांग्रेस नेताओ का कहना है की सेना के वाहन का इस्तमाल मतदान के लिए नही किया जा सकता…, काँग्रेस का आरोप हैं की इस फ़र्ज़ी वाडे में जिला निर्वाचन आयोग भी मिली भगत है… जिसने फ़र्ज़ी नाम वाली वोटर लिस्ट को स्वीकृत कर बिना जाँच के जारी कर दिया…कांग्रेस ने मांग की है कि जिन मतदान केंद्रों में सेना के जवानों ने वोट डाले है…उन केन्द्रो का मतदान रद्द किया जाए और वहां चुनाव आयोग सेना के जवानों के नाम वोटर लिस्ट से हटाकर दोबारा से मतदान कराये..आपको बता दे कि कांग्रेस उम्मीदवार विवेक तन्खा द्वारा निर्वाचन आयोग दिल्ली में कल एक शिकायत की गई थी…जिसमे सेना के जवानों से फर्जी वोटिंग कराने के आरोप लगाए गए थे…हालाकि सेना के जवानों का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में भी वायरल किया गया था…जिस पर आपत्ति दर्ज कराते हुए सेना के अधिकारियों ने भी कल जबलपुर एसपी को एक शिकायत देकर सेना की छवि धूमिल करने के आरोप लगाये थे..और ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्यवाई करने की मांग की थी…बहरहाल मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग के उप आयुक्त संदीप यादव… जिला निर्वाचन अधिकारी की मौजूदगी में सभी आरोपो की जांच कर रहे है जो आज दिन भर चलेगी।


About Author
Avatar

Mp Breaking News