जीआरपी की बड़ी कार्रवाई, युवक से बरामद किए 32 लाख 50 हज़ार

-GRP's-big-action

जबलपुर| लोकसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता लगने के बाद से लगातार कार्यवाही जारी है।आज भी जबलपुर जीआरपी पुलिस ने रेल्वे स्टेशन के अंदर एक युवक से 32 लाख 50 हजार रुपए बरामद किए है।युवक का नाम ललित बताया जा रहा है जो कि कटनी का रहने वाला है और कटनी के ही एक सराफा व्यपारी के यहाँ काम करता है।आज जब ललित कटनी जाने के लिए मूख्य रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 6 पर घूम रहा था तभी उसे देखते ही जीआरपी को उस पर शक हुआ।जीआरपी ने उसे रोककर पूछताछ की तो पहले उसने उन्हें गुमराह किया पर बाद में जब सख्ती से उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसके पास से 500-500 नोट के 32 लाख 50 हजार रु मिले।जीआरपी के मुताबिक युवक आज सुबह जबलपुर आया था और सराफा बाजार में रुककर वसूली कर रहा था हालांकि जीआरपी के सामने ललित रुपयों से संबंधित किसी प्रकार के दस्तावेज प्रस्तुत नही कर पाया।जीआरपी पुलिस ने युवक ललित को हिरासत में लेकर एसएसटी टीम सहित आयकर विभाग को जानकारी दे दी है।इधर जीआरपी ने कटनी में रहने वाले सराफा व्यपारी को भी रुपयों से संबंधित जानकारी के लिए जबलपुर बुलाया है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News