खबर का असर: जिन्दा मरीज का बना दिया डेथ सेर्टिफिकेट, दो डॉक्टर निलंबित

jabalpur-News-impact-on-Death-certificate-by-medical-hospital-two-doctor-suspend

 जबलपुर| जबलपुर में एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ की खबर का एक बार फिर असर हुआ है। मेडिकल कॉलेज में भर्ती 60 साल की महिला का डेथ सर्टिफिकेट बनाने के मामले में दो डॉक्टरों पर गाज गिरी है। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने सीनियर डॉक्टर राजीव शाक्या और जूनियर डॉक्टर रघुराजा मसीहा को निलबिंत कर दिया है। कॉलेज प्रबंधन ने इस दौरान पूरे मामले की जांच के भी आदेश भी दिए है। 

गौरतलब है कि मेडिकल के स्वाइन फ्लू वार्ड में भर्ती दमोह निवासी महिला को जीवित अवस्था में ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया इतना ही नहीं महिला के परिजनों को मृत्यु प्रमाण पत्र भी थमा दिया|  परिजनों ने जब महिला की सांस चलती हुई देखा तो डॉक्टरों को तुरंत बताया तब जाकर डॉक्टर हरकत में आए और पुनःउसे वार्ड में भर्ती किया, इतना ही नहीं डॉक्टरों ने महिला के परिजनों से जारी किया गया मृत्यु प्रमाण पत्र भी जबरन छीन लिया| एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ ने इस सम्बन्ध में प्रमुखता से खबर चलाई थी, जिसके बाद दो डॉक्टरों को निलंबित कर मामले की जांच की जा रही है| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News