Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

जनपद पंचायत के अधिकारियों ने किया एसपी आफिस का घेराव

Avatar
Published on -
-janpad-Panchayat-officials-surrounded-the-SP-office

जबलपुर

डूंडी गाँव के सरपंच पति के द्वारा कृषि विस्तार अधिकारी के साथ मारपीट करने का मामला तूल पकड़ लिया है।विरोध स्वरूप सीहोरा जनपद के सभी कर्मचारियों ने काम बंद कर आज एसपी आफिस का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की।प्रदर्शन कर रहे लोगो की मांग है कि मारपीट करने वाले सरपंच पति बाबूलाल की जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर हमें खोफ मुक्त किया जाए।इधर नारेबाजी कर रहे लोगो को एसपी अमित सिंह ने शांत करवा कर आश्वशन दिया है कि पुलिस उनकी हर मदद करेगी।जानकारी के मूताबिक कल कृषि विस्तार अधिकारी राम रतन शुक्ला प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत डूंडी गाँव मे सत्यापन करने के लिए गए थे जहाँ पर सरपंच पति बाबूलाल ने ado पर दवाब डालकर जबरन अपना नाम पीएम आवास योजना में जुड़वाना चाह रहा था इतना ही नही सूची तक सरपंच अपने हिसाब से बनवा रहा था जिसका ado राम रतन शुक्ला ने जब विरोश किया तो उसके साथ मारपीट की गई।वही बाबूलाल की पत्नी सरपंच अनिता पटेल ने आरोप लगाया है कि उससे रिश्वत की मांग की गई थी।ado शुक्ला ने अपनी शिकायत में कहाँ की   उसे लगातार धमकी दी जा रही है यही वजह है कि अब काम करने में डर लग रहा है।ado के समर्थन में उतरे कर्मचारियों ने मांग की है कि जल्द से जल्द सरपंच पति की खिलाफ कार्यवाही की जाए नही तो आने वाले समय मे अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा।एसपी अमित सिंह ने तमाम कर्मचारियों को आश्वशन देते हुए उनसे वापस काम पर लौट जाने का निवेदन किया है साथ ही कहा है कि पुलिस हर स्तर से उनकी मदद की जाएगी और जो भी दोषी होगा उन पर कार्यवाही की जाएगी।

About Author
Avatar

Mp Breaking News