Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

मैटेनेंस के नाम पर हो रही बिजली कटौती, बीजेपी ने किया बिजली घर का घेराव

load-shading-in-jabalpurl-bjp-protest-

जबलपुर।  आसमान से बरसती आग में पानी और बिजली सबसे जरूरी साधन होता है लोगों को राहत पाने के लिए लेकिन जबलपुर में इन दिनों ये दोनों ही ��ुश्किल से मिल पा रहे हैं। एक तरफ जहां हर दिन मेंटनेंस के नाम पर अलग-अलग क्षेत्रों में 4 से 6 घंटे की बिजली कटौती हो रही है वहीं बार-बार होने वाले शटडाउन से भी लोग परेशान हैं। भाजपा जनकल्याण योजना मध्यप्रदेश के सदस्यों ने एमपीईबी के शहरी कार्यालय में प्रदर्शन किया और ईई को ज्ञापन सौंपकर इसका विरोध किया। संगठन के सदस्यों ने लिखित ज्ञापन सौंपते हुए सवाल किए कि आखिर मेंटनेंस के नाम पर इतनी बिजली कटौती क्यों हो रही है जबकि वर्तमान में नौतपा के चलते हर व्यक्ति भीषण गर्मी से परेशान है। भाजपा के शासनकाल में भी बिजली के मेंटनेंस का काम होता था लेकिन बिजली कटौती का सामना नहीं करना पड़ा। संगठन ने अधिकारियों को चेतावनी दी है कि यदि जल्द से जल्द बिजली कटौती बंद नहीं की जाती तो जनता के हित के लिए भाजपा सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगी।


About Author
Avatar

Mp Breaking News