MP Breaking News

Welcome

Sun, Dec 7, 2025

एमपी शिक्षक ई अटेंडेंस मामला, हाई कोर्ट ने राज्य शासन से एक सप्ताह में मांगा जवाब

Reported by:Sandeep Kumar|Edited by:Atul Saxena
पिछली सुनवाई के निर्देशों के चलते आज याचिकाकर्ता शिक्षकों ने शपथ पत्र पर अपना जवाब पेश किया इसमें शिक्षकों ने ई अटेंडेंस एप से निजी डेटा लीक होने की चिंता जताई।
एमपी शिक्षक ई अटेंडेंस मामला, हाई कोर्ट ने राज्य शासन से एक सप्ताह में मांगा जवाब

मध्य प्रदेश में शिक्षकों के लिए ई अटेंडेंस की अनिवार्यता को चुनौती देने वाली याचिका  पर आज एक बार फिर हाई कोर्ट में सुनवाई हुई, याचिकाकर्ता शिक्षकों ने शपथपत्र पर पेश अपना जवाब पेश किया, याचिकाकर्ता शिक्षकों के जवाब के बस राज्य शासन ने अपना जवाब पेश करने के लिए अदालत से समय मांगा, कोर्ट ने शासन को एक सप्ताह में जवाब पेश करने के निर्देश दिए हैं।

मध्य प्रदेश के स्कूलों में शिक्षकों के लिए ई अटेंडेंस अनिवार्य कर दी गई है और जो शिक्षक ई अटेंडेंस नहीं लग आरहे उनके वेतन आहरण में परेशानी आ रही है उसे रोका जा रहा है, शिक्षक इस नियम को व्यावहारिक नहीं मान रहे उनका कहना है कि तकनीकी दिक्कतों और निजी डाटा सुरक्षा के चलते इसे बंद किया जाना चाहिए।

निजी डाटा लीक होने की चिंता जताई शिक्षकों ने  

इसी मामले को लेकर 27 शिक्षकों ने एक याचिका मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में दाखिल की है जिसपर सुनवाई चल रही है, आज एक बार फिर इस मामले पर सुन्विया हुई, पिछली सुनवाई के निर्देशों के चलते आज याचिकाकर्ता शिक्षकों ने शपथ पत्र पर अपना जवाब पेश किया इसमें शिक्षकों ने ई अटेंडेंस एप से निजी डेटा लीक होने की चिंता जताई।

24 नवम्बर को होगी अगली सुनवाई 

शिक्षकों की बात सुनने के बाद कोर्ट ने  राज्य सरकार से जवाब मांगा जिस पर सरकार की तरफ से पेश वकील ने  जवाब के लिए कोर्ट से समय मांगा, हाई कोर्ट ने सरकार को 1 हफ्ते में जवाब पेश करने का आदेश दिया, अब इस मामले की अगली सुनवाई 24 नवम्बर को होगी ।

जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट