आईपीएल की हर बॉल पर खिला रहे थे सट्टा, 10 गिरफ्तार, लाखों का हिसाब किताब मिला

police-action-against-ipl-satta-in-jabalpur

 जबलपुर| क्राइम ब्रांच और कोतवाली पुलिस ने बलदेवबाग स्थित एक मकान में छापा मारते हुए 10 लोगो को गिरफ्तार किया है।ये सभी युवक आईपीएल क्रिकेट में सट्टा के काम मे लिप्त थे।पुलिस ने इनके पास से 28 मोबाइल और हाई फाई डिवाइस भी बरामद की है।खास बात ये है कि आरोपी रुपये का लेन देन सीधे बैंक खाते में किये करते थे जिससे कि अगर कभी पुलिस इन पर कार्यवाही करती है तो उनके पास से रु जप्त न हो।दर्शल आज rch ओर srh के बीच आईपीएल क्रिकेट मैच चल रहा था उस पर हर बॉल ओर हर विकेट पर सट्टा लगाया जा रहा था।क्राइम ब्रांच और कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बलदेवबाग के पास कुछ लोग बंद कमरे में सट्टा खिला रहे है जिसमें की हाई फाई डीवाईश का उपयोग हो रहा है।इस सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर जब मौके पर छापा मारा तो वहाँ 10 लोग मिले जो कि मोबाइल के जरिये आईपीएल क्रिकेट मैच का लाइव प्रशारण देख रहे थे और हर बॉल-हर विकेट पर रु लगा रहे थे।पुलिस ने सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही इनके पास से मोबाईल और लेखा जोखा जप्त कर कार्यवाही शुरू कर दी है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News