सैंकड़ों की संख्या में मुस्लिम समुदाय ने निकाली रैली, सीएए का विरोध जारी

जबलपुर। सीएए और एनआरसी को लेकर लगातार पूरे प्रदेश में विरोध चल रहा है। लोगों ने नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करते हुए सड़कों पर धरना दिया। सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम महिलाओं और पुरुषों ने एक विशाल रैली निकाली और प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम को अपना ज्ञापन सौंपा।

मुस्लिम समुदाय के लोगों की मांग है कि केंद्र सरकार ने सीएए और एनआरसी का कानून को जो भारत मे लागू किया है वह पूरी तरह से गलत है और इस कानून का हम विरोध करते हैं। आज भी सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम महिलाएं और पुरुष अपने हाथों में तिरंगा झंडा थामे हुए कलेक्ट्रेट जाने के लिए एक विशाल रैली लेकर निकले पर पुलिस ने उन्हें छोटी ओमती पर ही रोक लिया।इस दौरान रैली में पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से मौजूद थे। हम आपको बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जबलपुर में बीते 3 दिनों से लगातार मुस्लिम समुदाय रैली, सभा, धरना कर अपना विरोध जता रहा है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News