अमरकंटक एक्सप्रेस में पकड़ाया 46 लाख रुपए कैश, युवक को जीआरपी ने पकड़ा

Rs-46-lakh-cash-recovered-in-Amarkantak-Express-

जबलपुर| दुर्ग से भोपाल जाने वाली अमरकंटक एक्सप्रेस में आज सुबह जीआरपी पुलिस ने एक 21 साल के युवक से 46 लाख रु बरामद किए है। युवक का नाम गौतम कुशवाहा है जो कि मूलतः विदिशा का रहने वाला है और जबलपुर से रुपए लेकर भोपाल जा रहा था। युवक के पास इतनी नगदी देख कर जीआरपी और नरसिंहपुर जिला प्रशासन की आंखें फटी रह गईं। जानकी वार्ड विदिशा निवासी गौतम कुशवाहा अमरकंटक एक्सप्रेस ट्रेन से सवार होकर भोपाल जा रहा था तभी गाडरवारा के पास एस 2 कोच  में चैकिंग के दौरान गौतम कुशवाहा से 46 लाख रु जप्त किए। 

जीआरपी ने गौतम को पूछताछ के लिए गाडरवाड़ा थाने में रखा है। वही जीआरपी ने जबलपुर आयकर विभाग को भी रु संबंधित सूचना दे दी है। माना जा रहा है कि इन रुपयों का उपयोग लोकसभा चुनाव में किया जा सकता था। साथ ही ये संभावना जताई जा रही है कि हवाला के जरिये ये रु एक स्थान से दूसरे स्थान ले जा रहे थे। बैग में 500 सौ के और 2 हजार रु की गड्डियां रखी हुई थी। बताया जाता है कि जैसे ही गाडरवारा जीआरपी को सूचना मिली आरक्षक संतोष उरमलिया और कालीराम ने गाडरवारा में ट्रेन रुकते ही युवक को चैक करते हुए पकड़ लिया। थाने में हुई पूछताछ पर युवक ने बताया है कि उसे मदनमहल स्टेशन पर दीपक ने बैग दिया और कहा कि बैग को कोहिफिजा भोपाल में सरफराज खान को देना है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News