मेडिकल कॉलेज से निकाले गए सिक्योरिटी गार्ड ने खाया जहर, मौत

जबलपुर 

नेता जी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में सुरक्षागार्ड के सुपरवाइजर ने आज मेडिकल कॉलेज के केम्पस में जहर खा लिया।आनन फानन में सुपरवाइजर को ईलाज के लिए आईसीयू में भर्ती किया गया जहाँ उसकी मौत हो गई।परिजनों का आरोप है कि कंपनी के अधिकारी जितेंद्र सिंह,शुभम और विकास नायडू ने ही उन्हें बुलाकर जहर पिलाया है।दर्शल सुरक्षागार्ड सुपरवाइजर सोमनाथ शर्मा को कुछ दिनों पहले कंपनी ने नोकरी से निकाल दिया था।सोमनाथ शर्मा पर नोकरी से निकाले जाने की वजह थी कि वो यूनियन बनाकर काम किया करते थे जानकारी ये भी मिली है कि कंपनी में फैली अव्यवस्था को लेकर भी उन्होंने उच्च अधिकारियों से बहस की थी जिसको लेकर उन्हें बिना नोटिस दिए काम से निकाल दिया था तभी से सोमनाथ शर्मा मानसिक रूप से परेशान थे।परिजनों के मुताबिक आज सोमनाथ को नोकरी के विषय मे बात करने के लिए कंपनी प्रबंधन ने बुलाया था इसी बीच किसी बात को लेकर प्रबंधन के बीच उनकी कहासुनी हुई जिसके बाद जहर से उनकी मौत हो गई।परिजनों ने आरोप लगाया है कि कंपनी के अधिकारियों ने उन्हें बुलाकर जहर पिलाया है।इधर जैसे ही साथी सुरक्षाकर्मियों को सूचना मिली कि सोमनाथ शर्मा ने जहर खा लिया है वैसे ही वो सब मेडिकल कॉलेज पहुँच गए।वही गढ़ा थाना पुलिस भी मेडिकल कॉलेज पहुँच शव का पंचनामा कर जांच शुरू कर दी है।हम आपको बता दे कि सुपरवाइजर सोमनाथ शर्मा हमेशा से ही सुरक्षा कर्मियों की समस्या को लेकर आवाज उठाते रहते थे।कई बार तो उन्होंने हड़ताल तक कर दी थी जिसको लेकर उन्हें पहले निलंबित किया गया और फिर नोकरी से निकाल दिया गया।


About Author
Avatar

Mp Breaking News