केंद्रीय मंत्री ने जबलपुर प्रशासन को दिये निर्देश- “गरीब निराश्रितों के लिये करें निशुल्क रहने-खाने की व्यवस्था “

जबलपुर। संदीप कुमार।
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने जबलपुर जिला प्रशासन को निर्देश दिये हैं कि कोरोना वायरस के चलते शहर में कोई भी गरीब भूखा या निराश्रित न रहे। केंद्रीय पर्यावरण और संस्कृति राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल और सांसद राकेश सिंह मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए जिला प्रशासन की तैयारियों की समीक्षा बैठक ले रहे हे। इस बैठक में उन्होंने पूरे संभाग में कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की।

बैठक में दिये निर्देश-
इस बैठक में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और सांसद और सांसद राकेश सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऐसे गरीब लोग जो कि दूसरे शहरों से जबलपुर में आए हैं और लॉकडाउन की वजह से अपने शहर या गांव वापस नहीं जा पा रहे, हैं उनके भोजन और ठहरने की निशुल्क व्यवस्था की जाए। इसी के साथ बेसहारा जानवरों के भोजन-पानी की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। साथ ही उन्होने अधिकारियों से यह भी पूछा कि यदि अचानक मरीजों की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ जाए तो ऐसे में किस तरह के इमरजेंसी इंतजाम किये गए हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News