अवैध हथियार की तस्करी में इनामी आरोपी सहित तीन गिरफ्तार

Three-accused-arrested-in-illegal-arms-smuggling

जबलपुर

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध हथियारों पर पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही थी।जबलपुर पुलिस ने आज एक बार फिर अवैध हथियारों को लेकर कार्यवाही करते हए तीन आरिपियो को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने आरोपियो से दो देशी पिस्टल,एक कट्टा और जिन्दा कारतूस भी जप्त किये है।आरोपियो में से एक पांच हजार का ईनामी भी है जिस पर पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज था और पुलिस लगातार उसे तलाश भी कर रही थी।लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस अवैध हथियारों की धरपकड़ में लगी थी तभी क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिलती है कि छोटे पाटबाबा मंदिर के पास तीन युवक संदिग्ध परिस्थितियों में खड़े है और किसी का इंतजार कर रहे है।जिसके बाद घमापुर पुलिस और क्राइम ब्रांच संयुक्त रूप से घेराबंदी कर तीनो आरोपियो को गिरफ्तार करती है।पुलिस गिरफ्त में आये आरोपियो के नाम गुरुदीप गुजराल,राजेन्द्र बाजपेयी और आशीष उर्फ विक्की बाल्मीक है।विक्की बाल्मीक की पुलिस पास्को एक्ट के अपराधी के रूप में लंबे समय से तलाश कर रही थी।विक्की पर एसपी ने पांच हजार रु का ईनाम भी घोषित कर रखा था।तीन आरोपियों से तलाशी के दौरान  देशी पिस्टल-कट्टे और कारतूस पुलिस ने बरामद किए है।पूछताछ में तीनों आरोपियों ने बताया कि खण्डवा से उन्होंने इन हथियारों को खरीदा था और जबलपुर में इन्हें ऊंची कीमत पर बेचने की फिराक में थे।


About Author
Avatar

Mp Breaking News