पुलिस का अनोखा फार्मूला, अपराधियों के लिए जारी किये रेड, ग्रीन और येलो कार्ड

-Unique-formula-of-police

जबलपुर | लोकसभा चुनाव में जिला प्रशासन शांति व्यवस्था के साथ चुनाव करवाने की तैयारी में जुटा हुआ है तो वही पुलिस भी ऐसे अपराधियों पर नकेल कस रही है जो आने वाले लो��सभा चुनाव को बाधित कर सकते हैं। पुलिस ने जिले भर के अपराधियों को तीन भागों में बांट कर उनके लिए तीन कलर के कार्ड जारी किए हैं। 

लोकसभा चुनाव में जबलपुर में शांतिपूर्ण तरीके से हो इसके लिए पुलिस ने कमर कस ली है। पुलिस ने अपराधियों के लिए कार्ड जारी किए हैं जो कि लाल,पीले और हरे रंग के हैं जबलपुर एसपी निमिष अग्रवाल ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने-अपने क्षेत्र में इन कार्डों को अपराधियों तक पहुंचा कर उनसे ये लिखवाए की वो चुनाव को न ही बाधित करेंगे और ना ही अपराधिक घटनाओं को अंजाम देंगे। कार्ड भरने के बाद भी अगर अपराधी किसी तरह की घटना  को अंजाम देते हैं तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। लाल कार्ड आदतन अपराधियों के लिए है जो कि संगीन अपराधों में लिप्त हैं। जबकि पीले और हरे कार्ड उन  अपराधियों के लिए है जो कि बड़े अपराधियों के साथ मिलकर अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते हैं।तीनों ही कार्डो में अपराधियों के नाम,पता और उम्र लिखा हुआ है इसके अलावा कार्ड में लिखा हुआ है कि आगामी लोकसभा चुनाव में आप चुनाव प्रभावित करने वालों के संपर्क में है। अतःसूचना पत्र के जरिए आपको सूचित किया जाता है कि आप उनके बहकावे में आकर ऐसा कोई कृत्य ना करें कि आप के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता एवं चुनाव आचार संहिता के तहत कार्रवाई की जाए ऐसे लोगों के बारे में पुलिस शासन को सूचना देकर कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपने कर्तव्यों का पालन करें। क्योकि जबलपुर पुलिस की नजर हमेशा है हम आपको बता दें कि तत्कालीन एसपी अमित सिंह ने इन कार्डों को बीते विधानसभा चुनाव में भी उपयोग किया था जो कि चुनाव के मद्देनजर बहुत कारगर साबित हुआ।


About Author
Avatar

Mp Breaking News