उत्तर प्रदेश के जालौन में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब वे सरकारी संस्थानों को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं। उरई कोतवाली क्षेत्र स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज परिसर में एक दुस्साहसिक चोरी की घटना सामने आई है। यहां बेखौफ चोरों ने एक ही रात में डॉक्टर, नर्स और मेडिकल स्टाफ के सात सरकारी आवासों (क्वार्टरों) के ताले चटका दिए।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, चोरों ने इन क्वार्टरों से बेशकीमती जेवरात और लाखों रुपये की नकदी समेत करीब एक करोड़ रुपये से अधिक का सामान चोरी कर लिया है। इस घटना ने मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है।
सुनियोजित तरीके से दिया वारदात को अंजाम
पुलिस की जांच में सामने आया है कि यह चोरी पूरी तरह से सुनियोजित थी। चोरों ने वारदात को अंजाम देने से पहले परिसर की स्ट्रीट लाइट्स को तोड़ दिया था ताकि अंधेरे का फायदा उठाया जा सके। इतना ही नहीं, यह भी बात सामने आ रही है कि सुरक्षाकर्मियों को किसी तरह नशे में धुत कर दिया गया था, जिससे वे अपनी ड्यूटी ठीक से न कर सकें।
सीसीटीवी में कैद हुए चोर
घटना के वक्त सभी डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ अपनी नाइट ड्यूटी पर अस्पताल में मौजूद थे। पीछे से चोरों ने सूने आवासों को अपना निशाना बनाया। जब सुबह स्टाफ ड्यूटी खत्म कर अपने क्वार्टर लौटा, तो वहां का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। दरवाजों के ताले टूटे हुए थे और अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। हालांकि, चोरों की यह करतूत वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।
पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी
मेडिकल कॉलेज परिसर में एक साथ सात घरों में चोरी की खबर से हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस गिरोह का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।





