UGC NET 2024: यूजीसी नेट परीक्षा पर दो बड़ी अपडेट सामने आई है। 9 और 10 जनवरी को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी हो एमके स्टालिन ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को इस संबंध में पत्र लिखा है।
यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन देशभर के विभिन्न शहरों में होगा। 85 विषयों के लिए परीक्षा 3, , 6, 7, 8, 9, 10 15 और 16 जनवरी को होगा। विस्तृत विषयवार शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है। 15 और 16 जनवरी के लिए प्रवेश पत्र अगले सप्ताह जारी हो सकते हैं। अपडेट्स के लिए नियमित तौर पर ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in विजिट करने की सलाह दी जाती है।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड (UGC NET Admit Card)
सबसे पहले यूजीसी नेट के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। लेटेस्ट न्यूज़ के सेक्शन में जाकर यूजीसी नेट दिसंबर 2024 एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें। नया पेज खुलेगा। यहां एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें और “Submit” बटन पर क्लिक करें। स्क्रीन पर एडमिट कार्ड नजर आएगा। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड में फोटो, हस्ताक्षर, बारकोड और QR कोड अच्छे से चेक करने की सलाह दी जाती है। भविष्य के संदर्भ में इसका प्रिन्ट आउट जरूर निकाल लें।
परीक्षा की तारीख बदलने की मांग (TN CM MK Stalin)
यूजीसी नेट परीक्षा की तारीख पोंगल से टकरा रही है। इसलिए तारीखों में बदलाव का अनुरोध केंद्रीय शिक्षा मंत्री से सीएम स्टालिन ने किया है। पत्र में उन्होनें कहा, “तमिल समुदाय द्वारा 13 से 16 जनवरी तक धूमधाम और उत्साह के साथ पोंगल त्योहार मनाया जाएगा। राज्य में 14 से 17 जनवरी को छुट्टियां भी घोषित कर दी गई है। ऐसे में यदि परीक्षा का आयोजन किया जाता है तो छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इससे पहले सीए फाउंडेशन जनवरी परीक्षा के तारीखों में इसी कारण से बदलाव हुआ था।”