करियर डेस्क| अगर आप 10 वीं पास हैं और सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखते है तो आपके लिए अच्छी खबर है| भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो आपके लिए सुनहरा अवसर लेकर आया है| इसरो ने विभिन्न शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों से विभिन्न पदों के लिए एक अधिसूचना जारी कर आवेदन मांगें हैं| जिसके अंतर्गत ड्राईवर, फायरमैन एवं अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं| इच्छुक उम्मीदवार इसरो यूआर राव सैटेलाइट सेंटर (URSC) भर्ती 2020 के लिए निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 06 मार्च 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं| इसरो भर्ती 2020 के माध्यम से विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ISRO के ऑफिशियल वेबसाइट www. isro.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा| उम्मीदवार 15 फरवरी 2020 से, 06 मार्च 2020 तक या उससे पहले अपने आवेदन ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं|
महत्वपूर्ण तिथि:
• ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 06 मार्च 2020
आयु सीमा
18 – 35 साल तक
वेतन
18,000 – 44,900
रिक्ति विवरण:
• टेक्निशियन: 102 पद
• ड्राफ्ट्समैन: 03 पद
• टेक्निकल असिस्टेंट: 41 पद
• लाइब्रेरी असिस्टेंट: 04 पद
• साइंटिफिक असिस्टेंट: 07 पद
• हिंदी-टाइपिस्ट: 02 पद
• कैटरिंग अटेंडेंट: 05 पद
• कुक: 05 पद
• फायरमैन: 04 पद
• लाइट व्हीकल ड्राइवर: 04 पद
• हैवी व्हीकल ड्राईवर: 04 पद
शैक्षणिक योग्यता:
लाइब्रेरी असिस्टेंट- उम्मीदवार को ग्रेजुएट होने के साथ प्रथम श्रेणी से लाइब्रेरी साइंस/लाइब्रेरी इनफार्मेशन साइंस में किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए|
साइंटिफिक असिस्टेंट- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से प्रासंगिक विषय में प्रथम श्रेणी से ग्रेजुएट होना चाहिए|
टेक्निकल असिस्टेंट- राज्य द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंजीनियरिंग के प्रासंगिक ट्रेड में प्रथम श्रेणी के साथ डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए|
ड्राईवर, फायरमैन- इसरो भर्ती 2020 के अंतर्गत निकली ड्राईवर, फायरमैन एवं एवं अन्य पदों की वेकेंसी के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों के पास SSLC / SSC / मैट्रिकुलेशन की योग्यता होनी चाहिए|
शैक्षणिक योग्यता के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दिए ऑफिशियल पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें|
https://testchampion.jagranjosh.com/free-pdf-page?file=ursc-isro-recruitment-2020-apply-online-182-driver–fireman-and-other-posts.pdf
Job Summary
Notification | ISRO Recruitment 2020 Notification released @isro.gov.in, Apply online till 6 March 2020 |
Notification Date | Feb 17, 2020 |
Last Date of Submission | Mar 6, 2020 |
Official URL | https://www.isro.gov.in/ |
City | bangalore |
State | Karnataka |
Country | India |