नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट।जम्मू कश्मीर के मेडिकल फील्ड के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी (Jammu Government Jobs 2022) पाने का सुनहरा मौका है। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (Jammu AIIMS Recruitment 2022) जम्मू ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर समेत 183 पदों पर भर्ती निकाली है।योग्य अभ्यर्थी एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से डेढ़ 180 से ज्यादा पद भरे जाएंगे।
AIIMS Recruitment 2022
कुल पद-183
पदों का विवरण– प्रोफेसर के 33 पद, एडिशनल प्रोफेसर के 26 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 39 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर के 85 पद शामिल हैं। इन पदों की भर्ती अलग-अलग विभागों जैसे एनेस्थिसियोलॉजी, एनाटॉमी, बायोकेमिस्ट्री, कम्युनिटी मेडिसिन, ऑरल सर्जरी, कार्डियोलॉजी, ईएनटी आदि के लिए होगी।
आयु सीमा- प्रोफेसर पोस्ट के लिए योग्य आवेदकों की आयु सीमा 58 वर्ष से अधिक और असिस्टेंट प्रोफेसर व एसोसिएट प्रोफेसर पोस्ट के लिए 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
योग्यता-
- प्रोफेसर, सहायक प्रोफेसर – भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम 1956 की तीसरी अनुसूची के 1 या 2 अनुसूचियों या भाग 2 में शामिल चिकित्सा योग्यता; एक पोस्ट ग्रेजुएशन। यानी संबंधित विषय में MD/MS या उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त योग्यता।
- एसोसिएट प्रोफेसर – भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम 1956 की तीसरी अनुसूची के 1 या 2 अनुसूचियों या भाग 2 में शामिल चिकित्सा योग्यता; एक पोस्ट ग्रेजुएशन। यानी संबंधित विषय में MD/MS या उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त योग्यता; मेडिकल सुपर स्पेशियलिटी के लिए संबंधित विषय / विषय में DM और MCH सर्जिकल सुपर स्पेशलिस्ट के लिए संबंधित विषय / विषय में या समकक्ष मान्यता प्राप्त योग्यता।
आवेदन शुल्क- जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1500 रुपये । ईडब्ल्यूएस, एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1200 रुपये।
7वें वेतन आयोग के अनुसार मिलेगी इतनी सैलरी (Pay Scale)
- प्रोफेसर: 168900 रुपये से 220400 रुपये तक (पे लेवल-14 ए)
- एडिशनल प्रोफेसर: 148200-211400 (पे लेवल-13-ए2)
- एसोसिएट प्रोफेसर: 138300-209200 (पे लेवल 13-ए1)
- असिस्टेंट प्रोफेसर: 101500-167400 (पे लेवल-12)
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर 25 मार्च 2022 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हालांकि ऑनलाइन आवेदन के अलावा एप्लीकेशन की हार्ड कॉपी के साथ संबंधित दस्तावेज की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी जमा करनी होगी। हार्ड कॉपी सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (फैकल्टी सेल), एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक, पहली मंजिल, ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, अंसारी नगर, न्यू दिल्ली-110029 पते पर भेजनी होगी।