नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस पटना, जोधपुर और ऋषिकेश ( Rishikesh and PATNA AIIMS Recruitment) ने भर्ती के नोटिफिकेशन जारी किए हैं। इसके तहत अलग अलग 278 पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।
ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, पटना (AIIMS Recruitment) ने भर्ती के नोटिफिकेशन के अनुसार 173 फ़ैकल्टी पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती होगी। एडिश्नल प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोशीएट प्रोफेसर समेत अन्य पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती होगी। उम्मीदवार 26 सितंबर 2022 तक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं।
Patna AIIMS Recruitment 2022
कुल पद-173
पदों का विवरण
प्रोफेसर पदों पर 43
एसोशीएट प्रोफेसर पदों पर 47
एडिशनल प्रोफेसर पदों पर 36
असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर 47
पात्रता-उम्मीदवारों के पास आधिकारिक अधिसूचना में दी गई प्रासंगिक योग्यता होनी चाहिए।
अन्य जानकारी-उम्मीदवारों को भरे हुए आवेदन पत्र को अन्य प्रासंगिक दस्तावेजों के साथ भर्ती सेल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, फुलवारीशरीफ, पटना (बिहार) – 801507 को अंतिम तिथि से पहले भेजना आवश्यक है।उमीदवार ऑफिशियल वेबसाईट www.aiimspatna.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क: आवेदन करने के लिए जनरल/ ओबीसी केटेगरी के उम्मीदवारों 1500 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी/EWS केटेगरी के उम्मीदवारों को 1200 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं पीडबल्यूडी केटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से मुक्त किया गया है। अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर देखें।
महत्वपूर्ण तिथियां
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 20 अगस्त
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 26 सितंबर
एम्स ऋषिकेश (AIIMS Rishikesh Recruitment 2022) ने क्लिनिकल इंस्ट्रक्टर के 33 पदों पर भर्ती निकाली है, जिसकी लास्ट डेट 15 अक्टूबर है। योग्य उम्मीदवार एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsrishikesh.edu.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Rishikesh AIIMS Recruitment 2022
कुल पद-33
आयु सीमा- इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 50 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
योग्यता- उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / मान्यता प्राप्त संस्थान / बीएससी नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए। नर्स और मिडवाइफ में डिप्लोमा रखने वाले उम्मीदवार भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क-
- सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 2 हजार रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
- एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1 हजार रुपये रखा गया है।
- पीडब्लूबीडी श्रेणी के उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट प्रदान की गई है।
ऐसे करें आवेदन- उम्मीदवार आधिकारिक साइट aiimsrishikesh.edu.in पर जाकर 15 अक्टूबर से पहले आवेदन कर दें। इस भर्ती अभियान से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की सहायता ले सकते हैं।
Jodhpur AIIMS Recruitment 2022
कुल पद- 72
पदों का विवरण-
- प्रोफेसर 31 पद।
एडिस्नल प्रोफेसर 8 पद। - एसोसिएट प्रोफेसर 20 पद
- असिस्टेंट प्रोफेसर के 13 पद।
आयु सीमा- प्रोफेसर और एडिस्नल प्रोफेसर के लिए 58 साल तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जबकि एसोसिएट प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर के लिए 50 साल तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क- सामान्य वर्ग, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 3 हजार रूपये है,जबकि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / महिला और विकलांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये निर्धारित किया गया है।